रायपुर: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह रायपुर पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने साध्वी प्रज्ञा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे भाजपा और संघ के मिजाज में उतरे हुए हैं, ऐसे में वो कितना भी वे कह दें कि माफी मांग ली, लेकिन उनकी विचारधारा वहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मन को भी अगर टटोलें तो वही मिलेगा.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'संघ और बीजेपी के सदस्यों को शुरू से ही समझाया गया है कि नाथू राम गोडने से महात्मा गांधी को मार कर अच्छा काम किया. खुद मोदी जी के जहन को टोटेंगे तो उनके यहां भी यही हालात मिलेंगे. यदि वे सच में महात्मा गांधी के विचारधारा को मानते हैं तो जो नाथूराम गोडसे को महिमा मंडित करते हैं, उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए'.
'केंद्र किसानों को उनका हक दे'
इसके साथ ही राज्य में धान खरीदी के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि धान का समर्थन मूल्य किसानों को मिलना चाहिए. केंद्र सरकार बहुत गलत व्यवहार कर रही है. जो केंद्र सरकार का रेट है, वह तो मिलना ही चाहिए. दिग्विजय सिंह CM भूपेश बघेल समेत कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.