ETV Bharat / state

Raipur News : दो हजार के नोट एक्सचेंज की आखों देखी, हर बैंक अपना रहा अलग नियम - केनरा बैंक

केंद्र सरकार के 2000 के नोट सर्कुलेशन बंद करने के ऐलान के बाद अब बैंकों में नोट बदलने की और जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. लोग सुबह से ही बैंकों में 2000 के नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत ने रायपुर शहर के अलग-अलग बैंकों का जायजा लिया. demonetisation part two

exchange two thousand notes in Raipur
राजधानी रायपुर में नोट बदलवाने की ग्राउंड रिपोर्ट
author img

By

Published : May 23, 2023, 7:29 PM IST

Updated : May 24, 2023, 12:48 AM IST

रायपुर: ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले जयस्तंभ चौक के स्टेट बैंक पहुंची. जहां हमने पाया कि लोग बड़ी संख्या में 2000 रुपए के नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2000 रुपए के नोट बदलवाने के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई नहीं की जा रही है. नोट बदलवाने वाले व्यक्ति सीधे 2000 के नोट काउंटर में दे रहे हैं. बदले में 500, 200 और 100 रुपए के नोट दिए जा रहे हैं.

कुछ बैंक कर रहे कागजी कार्रवाई : 2000 रुपए नोट बदलवाने पहुंचे व्यापारी आर के गुप्ता ने ईटीवी भारत से बताया कि " जीई रोड बैंक ऑफ महाराष्ट्र गए थे. वहां एक फॉर्म देकर उसमें खाता नम्बर के साथ अन्य जानकरी मांगी जा रही. मैंने बैंक कर्मचारी से कहा कि 20 हजार रुपए तक 2 हजार के नोट बिना किसी दस्तावेज के बदले जा रहे हैं. उनकी ओर से कहा गया कि ऊपर से आदेश आया है. महाराष्ट्र बैंक के बगल में केनरा बैंक है. वहां भी 2000 के नोट बदलने गया था, वहां भी इसी प्रकार के डॉक्यूमेंटेशन की मांग की गई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मेन ब्रांच जयस्तंभ चौक पहुंचा हूं, यहां बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के 2000 के नोट बदली किए जा रहे हैं. मैंने बैंक से 2000 हजार के नोट बदली करवा लिए हैं."

आखिर क्यों भरवाया जा रहा आवदेन : व्यापारी आर के गुप्ता ने कहा कि " जब आरबीआई की ओर से आदेश है कि 2000 रुपए के 10 नोट बदलने के लिए कोई डॉक्यूमेंटेशन नहीं लगने हैं. इसके बावजूद भी कुछ बैंक डॉक्यूमेंटेशन मांग रहे हैं. यह गलत है. बैंक को नागरिकों को सुविधाएं देनी चाहिए, अगर कोई 2000 रुपए के नकली नोट लाता है उस दौरान डॉक्यूमेंटेशन की कार्रवाई हो.''


बैंक ने फॉर्म भरवाने पर दी सफाई : ईटीवी भारत की टीम जीई रोड केनरा बैंक ब्रांच पहुंची. वहां पहुंचकर जब हमने बैंक मैनेजर से बातचीत की तो उन्होंने कैमरे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया हालांकि उन्होंने ऑफ द कैमरा यह बताया कि '' हमारे बैंक में अकाउंट होल्डर की तरफ से अपने खाते में 2000 रुपए के नोट डालने पर कोई दस्तावेज नहीं मांगे जा रहे हैं. जो लोग 2000 के नोट एक्सचेंज करने आ रहे हैं उनसे एक फॉर्म भरवाया जा रहा है. जिसमें सामान्य जानकारी है. यह हमारे रिकॉर्ड के लिए है कि कितने लोगों ने नोट बदली करवाई है.'' हालांकि ईटीवी भारत में जब बैंक मैनेजर से आरबीआई की गाइडलाइन का हवाला दिया तो उन्होंने इस सबंध में चुप्पी साध ली.



क्या है बैंक ऑफ महाराष्ट्र का जवाब : ईटीवी भारत की टीम जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र पहुंची तो उन्होंने भी बैंक में 2000 के नोट बदलने के संबंध में जानकारी दी. बैंक कर्मी ने बताया " 2000 के नोट बदलने के लिए हम किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट नहीं दे रहे हैं. नोट बदलने वाले व्यक्ति का हम नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर में नोट कर रहे हैं."हालांकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मी ने भी ऑन कैमरा बातचीत करने से इंकार कर दिया.

  1. UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप
  2. Chhattisgarh Gothan Politics: "छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार खतरे के निशान के ऊपर"
  3. Korba News:आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड की दर्दनाक हत्या

नोट बदलवाने के लिए अलग-अलग नियम : आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार 20 हजार रुपए तक 2000 के नोट बदलने को लेकर किसी भी प्रकार की फॉर्मेलिटी नहीं की जानी है. लेकिन ईटीवी भारत ने पड़ताल में पाया कि बैंक अपने-अपने तरीके से नोट बदलवा रहे हैं. कुछ बैंक में बिना डॉक्यूमेंटेशन के ही नोट एक्सचेंज हो रहे हैं. वहीं कुछ बैंक फॉर्म भरवा रहे हैं. कुछ बैंक रजिस्टर में नाम और मोबाइल नम्बर नोट कर रहे हैं.बैकों में अलग -अलग व्यवस्था होने के कारण आम नागरिकों को परेशानी हो रही है .

रायपुर: ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले जयस्तंभ चौक के स्टेट बैंक पहुंची. जहां हमने पाया कि लोग बड़ी संख्या में 2000 रुपए के नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2000 रुपए के नोट बदलवाने के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई नहीं की जा रही है. नोट बदलवाने वाले व्यक्ति सीधे 2000 के नोट काउंटर में दे रहे हैं. बदले में 500, 200 और 100 रुपए के नोट दिए जा रहे हैं.

कुछ बैंक कर रहे कागजी कार्रवाई : 2000 रुपए नोट बदलवाने पहुंचे व्यापारी आर के गुप्ता ने ईटीवी भारत से बताया कि " जीई रोड बैंक ऑफ महाराष्ट्र गए थे. वहां एक फॉर्म देकर उसमें खाता नम्बर के साथ अन्य जानकरी मांगी जा रही. मैंने बैंक कर्मचारी से कहा कि 20 हजार रुपए तक 2 हजार के नोट बिना किसी दस्तावेज के बदले जा रहे हैं. उनकी ओर से कहा गया कि ऊपर से आदेश आया है. महाराष्ट्र बैंक के बगल में केनरा बैंक है. वहां भी 2000 के नोट बदलने गया था, वहां भी इसी प्रकार के डॉक्यूमेंटेशन की मांग की गई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मेन ब्रांच जयस्तंभ चौक पहुंचा हूं, यहां बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के 2000 के नोट बदली किए जा रहे हैं. मैंने बैंक से 2000 हजार के नोट बदली करवा लिए हैं."

आखिर क्यों भरवाया जा रहा आवदेन : व्यापारी आर के गुप्ता ने कहा कि " जब आरबीआई की ओर से आदेश है कि 2000 रुपए के 10 नोट बदलने के लिए कोई डॉक्यूमेंटेशन नहीं लगने हैं. इसके बावजूद भी कुछ बैंक डॉक्यूमेंटेशन मांग रहे हैं. यह गलत है. बैंक को नागरिकों को सुविधाएं देनी चाहिए, अगर कोई 2000 रुपए के नकली नोट लाता है उस दौरान डॉक्यूमेंटेशन की कार्रवाई हो.''


बैंक ने फॉर्म भरवाने पर दी सफाई : ईटीवी भारत की टीम जीई रोड केनरा बैंक ब्रांच पहुंची. वहां पहुंचकर जब हमने बैंक मैनेजर से बातचीत की तो उन्होंने कैमरे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया हालांकि उन्होंने ऑफ द कैमरा यह बताया कि '' हमारे बैंक में अकाउंट होल्डर की तरफ से अपने खाते में 2000 रुपए के नोट डालने पर कोई दस्तावेज नहीं मांगे जा रहे हैं. जो लोग 2000 के नोट एक्सचेंज करने आ रहे हैं उनसे एक फॉर्म भरवाया जा रहा है. जिसमें सामान्य जानकारी है. यह हमारे रिकॉर्ड के लिए है कि कितने लोगों ने नोट बदली करवाई है.'' हालांकि ईटीवी भारत में जब बैंक मैनेजर से आरबीआई की गाइडलाइन का हवाला दिया तो उन्होंने इस सबंध में चुप्पी साध ली.



क्या है बैंक ऑफ महाराष्ट्र का जवाब : ईटीवी भारत की टीम जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र पहुंची तो उन्होंने भी बैंक में 2000 के नोट बदलने के संबंध में जानकारी दी. बैंक कर्मी ने बताया " 2000 के नोट बदलने के लिए हम किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट नहीं दे रहे हैं. नोट बदलने वाले व्यक्ति का हम नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर में नोट कर रहे हैं."हालांकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मी ने भी ऑन कैमरा बातचीत करने से इंकार कर दिया.

  1. UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप
  2. Chhattisgarh Gothan Politics: "छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार खतरे के निशान के ऊपर"
  3. Korba News:आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड की दर्दनाक हत्या

नोट बदलवाने के लिए अलग-अलग नियम : आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार 20 हजार रुपए तक 2000 के नोट बदलने को लेकर किसी भी प्रकार की फॉर्मेलिटी नहीं की जानी है. लेकिन ईटीवी भारत ने पड़ताल में पाया कि बैंक अपने-अपने तरीके से नोट बदलवा रहे हैं. कुछ बैंक में बिना डॉक्यूमेंटेशन के ही नोट एक्सचेंज हो रहे हैं. वहीं कुछ बैंक फॉर्म भरवा रहे हैं. कुछ बैंक रजिस्टर में नाम और मोबाइल नम्बर नोट कर रहे हैं.बैकों में अलग -अलग व्यवस्था होने के कारण आम नागरिकों को परेशानी हो रही है .

Last Updated : May 24, 2023, 12:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.