रायपुर : सितंबर महीने में 19 दिन के ठहराव के बाद बीते शुक्रवार को एक बार फिर से डीजल (Diesel) के दाम बढ़ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी (Increase in Crude Oil Prices in The International Market) की वजह से आगे भी ईंधन की कीमतों में इजाफे की आशंका जताई जा रही है. डीजल की कीमत में 20 से 21 पैसे तक का इजाफा हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत (Diesel Price in Delhi) 88.62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, पेट्रोल की बात करें तो 5 सितंबर से 101.23 रुपये प्रति लीटर के भाव पर स्थिर है.
सितंबर में यह पहली वृद्धि
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 24 सितंबर को हुई वृद्ध सितंबर माह में पहली बढ़ोतरी है. जबकि इससे पहले दो बार इनकी कीमतों में कटौती की गई थी. घरेलू तेल कंपनियों ने 01 सितंबर और 05 सितंबर को 2 बार पेट्रोल (Petrol) डीजल (Diesel) के रेट में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. इस तरह से दो बार कीमतों में कटौती करते हुए 30 पैसे दाम कम किये गये थे.
अभी कीमतों में और बढ़ोतरी की आशंका
बीते कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 6.96 प्रतिशत बढ़कर 77.25 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं. यही वजह है कि आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी की जताई जा रही है. बता दें कि अगस्त के मध्य में अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई थीं. इसके बाद तेल कंपनियों ने भी कीमतों में कटौती की थी. दिल्ली में 36 दिनों तक 101.84 रुपये प्रति लीटर का रिकॉर्ड बनाए रखने के बाद 22 अगस्त को पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी.
क्या कहते हैं आंकड़े
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोलियम क्षेत्र ने 2020-21 में 371,726 करोड़ रुपये के केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 202,937 करोड़ रुपये के राज्य शुल्क या मूल्य वर्धित कर (वैट) का योगदान दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत का 32.5 प्रतिशत से अधिक केंद्रीय शुल्क है. जबकि राज्य कर (वैट) 23.07 प्रतिशत है. वहीं डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 35.8 प्रतिशत से अधिक है, जबकि वैट 14.6 प्रतिशत से ज्यादा है. टैक्स और अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल और डीजल की दरें इस साल जुलाई के मध्य में क्रमशः 101.84 रुपये प्रति लीटर और 89.87 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं. बता दें कि भारत 80 प्रतिशत से अधिक कच्चे तेल का आयात करता है.
शहर | पेट्रोल (कीमत प्रति लीटर रुपये में) | डीजल (कीमत प्रति लीटर रुपये में) |
दिल्ली | 101.23 | 88.85 |
मुंबई | 107.23 | 96.40 |
कोलकाता | 101.64 | 91.91 |
लखनऊ | 98.31 | 89.22 |
भोपाल | 109.64 | 97.64 |
रांची | 96.22 | 93.78 |
SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)के दाम प्रतिदिन अपडेट किये जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिये रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL)के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा.