रायपुर: राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें कविता, भाषण और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत लिटरेरी के उद्घाटन से की गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीन डॉक्टर तृप्ति नगरिया और डॉक्टर अरविंद नेरल (एच ओ डी पैथोलॉजी विभाग )शामिल रहे.
जेएनएम में डायमंड जुबली: भाषण प्रतियोगिता में विकल्प गुरुंग को पहला स्थान, दूसरे स्थान पर गरिमा सिंह, तीसरे स्थान पर श्रीयल सुखदेव आए. भाषण प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर फार्मोलॉजी विभाग से डॉक्टर मंजू अग्रवाल बायोकेमेस्ट्री विभाग से डॉक्टर देव प्रिया रथ मौजूद रहे.
कविता प्रतियोगिता में पहले स्थान पर शिवांश सिंह ने अपनी जगह बनाई दूसरे स्थान पर विश्वम्भर पांडे व तीसरे स्थान पर सयनदीप बनर्जी ने अपनी जगह बनाई. कविता प्रतियोगिता में पैथोलॉजी विभाग से डॉक्टर राबिया फार्माकोलॉजी विभाग से डॉक्टर शिखा जायसवाल ,बायोकेमेस्ट्री विभाग से डॉक्टर देव प्रिया रथ शामिल रहे.
खेल प्रतियोगिता आउटडोर में आयोजित की गई. जिसमें वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खेल का आयोजन किया गया. खेल में क्रिकेट और बैडमिंटन भी आयोजित हुए इसके अतिरिक्त फाइन आर्ट की प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई जिसमें फेस पेंटिंग की गई.
अस्पताल की जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह का कहना है " हीरक जयंती के उपलक्ष्य में कॉलेज में सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें छात्र अलग-अलग कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में छात्रों का उत्साह भी देखते बन रहा है. प्रतियोगिता शुरू होने से पहले बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए छत्तीसगढ़ी गीत जैसे तुहर पारा व सरगुजा गीत या नागपुर कलर से जुड़े हुई गीतों को बजाया जा रहा है. जिससे छात्र काफी उत्साहित है.