रायपुर: राजधानी के गुढ़ियारी में बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण की कथा चल रही है. इस कथा में आज बागेश्वर सरकार ने दिव्य दरबार लगाया. दिव्य दरबार में धीरेंद्र कृष्ण ने एक के बाद एक कई लोगों को मंच पर बुलाया और उनकी समस्या के साथ ही समाधान भी बताने का दावा किया. मंच पर जिन लोगों को बुलाया गया, वह भी बागेश्वर सरकार की बातों पर अपनी सहमति देते नजर आए.
दिव्य दरबार में क्या हुआ: दिव्य दरबार में बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण ने एक महिला को मंच पर बुलाया. महिला गई तो धीरेंद्र कृष्ण ने उन्हें पर्ची में लिखकर उनकी समस्या बताई. बागेश्वर सरकार ने कहा कि आपके पति को दस साल से परेशानी है. बागेश्वर सरकार ने न सिर्फ महिला की समस्या बताई बल्कि उसका उन्होंने समाधान भी बताया. धीरेंद्र कृष्ण की बातों पर महिला ने भी सहमति जताई.
Raipur News रायपुर में बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार
धीरेंद्र कृष्ण ने एक एक कर कई लोगों को मंच पर बुलाया और लोगों को उनकी समस्या के साथ ही समाधान भी बताया. बागेश्वर सरकार ने बाकायदा एक पर्ची पर लोगों की समस्याएं लिखीं और उनका समाधान भी लिखा. श्रद्धालु अपनी बारी आने पर मंच पर पहुंचते गए और धीरेंद्र कृष्ण की बातों से सहमत नजर आए.
बागेश्वर सरकार के दिव्य दरबार में आई महिला श्रद्धालु ने बताया कि '' दिव्य दरबार में लोगों की आस्था है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं. मेरी अर्जी लगी है. मैं खुश हूं. मैं अपनी खुशी शब्दों में नहीं बता सकती.''
क्यों चर्चा में है दिव्य दरबार: बागेश्वर सरकार का यह दिव्य दरबार इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय है. दरअसल धीरेंद्र कृष्ण के लोगों के मन की बात जान लेने के दावे को नागपुर की एक समिति ने चैलेंज किया है. इस समिति ने धीरेंद्र कृष्ण को नागपुर आकर अपने चमत्कार को सभी के सामने सिद्ध करने का चैलेंज किया. रायपुर पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण ने इस चैलेंज को स्वीकारा भी और रायपुर में आज लगे दरबार में समिति के लोगों को आमंत्रित किया. हालांकि समिति नागपुर में ही बागेश्वर सरकार के दावे को सच साबित कर दिखाने की बात कर रही है.