ETV Bharat / state

जिस सरकार के राज्य में गर्मी में गौठान से गोबर बह जा रहे, वह युवाओं को नौकरी क्या देगी : धरमलाल - को-ऑपरेटिव बैंक

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने निज निवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. धरमलाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अब तक बेरोजगार और बेरोजगारी में हुई वृद्धि के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. तीन साल का समय निकल गया, लेकिन अब तक सरकार की घोषणा सिर्फ घोषणा ही बनकर रह गई.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 4:17 PM IST

रायपुर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने आज अपने निज निवास में प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने बेरोजगारी, धान खरीदी, पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जिस सरकार के राज्य में गर्मी में गठान से गोबर बह जा रहे हैं वह युवाओं को क्या नौकरी देगी. प्रदेश में सिर्फ बेरोजगारी बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार (Congress Government in Chhattisgarh) आने के बाद से सबसे ज्यादा अगर कोई प्रताड़ित है तो वह हमारे युवा साथी हैं, जो लगातार बेरोजगार होते जा रहे हैं. इस सरकार ने उन्हें बड़े-बड़े सपने तो दिखाए, लेकिन न उन्हें भत्ता मिला और न ही नौकरी मिल रही है. इससे हमारे युवा साथी काफी परेशान हैं.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

बेरोजगार और बेरोजगारी प्रतिशत में वृद्धि कांग्रेस की देन, हताश हैं युवा

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है. बेरोजगारी प्रतिशत में भी जो वृद्धि हुई है, वह कांग्रेस के भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार में हुई है. इसीलिए लगभग युवा हताश और निराश हैं. जिस प्रदेश के युवा की जवानी और पानी का आकलन अगर सरकार नहीं कर पा रही है, वह किस बात की सरकार है. वह प्रदेश कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता. ऐसे लोगों का घर में बैठने की बजाय हाथ में काम होना चाहिए. उस दृष्टिकोण से रोजगार का भी सृजन होना चाहिए, लेकिन इस सरकार ने कहा कि हम हर ब्लॉक में फुटपाथ बना देंगे. हम उनको नौकरी दे देंगे, भत्ता दे देंगे. 3 साल का समय निकल गया. मैं पूछता हूं मुख्यमंत्री जी से कहां है, वह भत्ता कहां है. बेरोजगारों का रोजगार कहां है. आपका फुटपाथ कहीं नहीं दिखाई दे रहा, जो सरकार जिनके गर्मी में गौठान से गोबर बह जाए, वह सरकार युवाओं को नौकरी क्या देगी.


देश-विदेश में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम कर रही मोदी सरकार

वास्तविक तौर पर जो काम अंग्रेजों ने नहीं किया, जो काम कांग्रेस ने नहीं किया, वह मोदी सरकार कर रही है. देश के आर्थिक संपन्नता की ओर ले जाने का काम मोदी जी का है. वैश्विक तौर पर देश के सम्मान को बढ़ाने का काम मोदी जी का है. मुझे इस पर गर्व है कि मोदी जी ने जो बीड़ा उठाया है कि भारत को दोबारा दुनिया में विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त हो, उस दिशा में भारत आज अग्रसर है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज आगे बढ़ रहा है मैं इस पर आज फख्र महसूस करता हूं.

एक बैंक को भी संभालने की स्थिति में नहीं है सरकार

बैंकों के निजीकरण (Privatization of Banks) को लेकर आज इसीलिए हम सहमत हैं, क्योंकि को-ऑपरेटिव बैंक (Co-Operative Bank) की हालत आज आप देख रहे हैं. लगातार वह डूबते जा रहे हैं. आज एक बैंक को संभालने की स्थिति में सरकार नहीं है. डॉ रमन सिंह के सीएम बनने के बाद जो रमन सिंह जी ने अनुदान दिये बैंकों को उससे बैंक चलाने की स्थिति बनी और इसी कारण देश के बैंकों के उपभोक्ताओं में अस्थिरता की स्थिति है.

राज्य, केंद्र के बूते चला रहा अपनी सरकार

मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि जब भाजपा की सरकार रही तो सीमेंट की रेट यहां पर क्या थी. जब भाजपा की सरकार थी, तब रेत की यहां पर रेट क्या थी. आखिर आप राज्य को कहां ले जाना चाहते हैं. आप जो वैट घटाने की बात करते हैं राजनीति करने की वजह से आप प्रदेश की जनता को क्या राहत दे रहे हैं कि आपको घोषणा करने की आवश्यकता है. आज मैं फिर इस बात को दोहरा रहा हूं कि अगर छत्तीसगढ़ की सरकार चल रही है तो वह भूपेश बघेल के भरोसे नहीं चल रही, केंद्र सरकार के भरोसे चल रही है. डीएमएफ फंड केंद्र का, 14 वित्त आयोग केंद्र का, 15 वित्त आयोग केंद्र का, मनरेगा भी केंद्र का. 50 लाख का काम सरपंच द्वारा किये जाने की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन किसी पंचायत को 50 लाख तो दूर एक रुपये की राशि भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है.


1 दिसंबर से सरकार को करनी है धान खरीदी, लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं

सरकार बोल रही है कि 1 दिसंबर से धान खरीदी करेंगे. 1 दिसंबर में बहुत समय नहीं है. सरकार की तरफ से फरमान जारी हो रहा है कि किसान अपनी बोरी ले करके आएंगे तभी उनकी धान की खरीदी करेगी. यह सरासर सरकार की बेमानी है. किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी के 15 साल सरकार रही है. बोरी की व्यवस्था करना उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना यह सरकार का काम है. मेरी जानकारी में अभी तक धान खरीदी की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.

रायपुर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने आज अपने निज निवास में प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने बेरोजगारी, धान खरीदी, पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जिस सरकार के राज्य में गर्मी में गठान से गोबर बह जा रहे हैं वह युवाओं को क्या नौकरी देगी. प्रदेश में सिर्फ बेरोजगारी बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार (Congress Government in Chhattisgarh) आने के बाद से सबसे ज्यादा अगर कोई प्रताड़ित है तो वह हमारे युवा साथी हैं, जो लगातार बेरोजगार होते जा रहे हैं. इस सरकार ने उन्हें बड़े-बड़े सपने तो दिखाए, लेकिन न उन्हें भत्ता मिला और न ही नौकरी मिल रही है. इससे हमारे युवा साथी काफी परेशान हैं.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

बेरोजगार और बेरोजगारी प्रतिशत में वृद्धि कांग्रेस की देन, हताश हैं युवा

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है. बेरोजगारी प्रतिशत में भी जो वृद्धि हुई है, वह कांग्रेस के भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार में हुई है. इसीलिए लगभग युवा हताश और निराश हैं. जिस प्रदेश के युवा की जवानी और पानी का आकलन अगर सरकार नहीं कर पा रही है, वह किस बात की सरकार है. वह प्रदेश कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता. ऐसे लोगों का घर में बैठने की बजाय हाथ में काम होना चाहिए. उस दृष्टिकोण से रोजगार का भी सृजन होना चाहिए, लेकिन इस सरकार ने कहा कि हम हर ब्लॉक में फुटपाथ बना देंगे. हम उनको नौकरी दे देंगे, भत्ता दे देंगे. 3 साल का समय निकल गया. मैं पूछता हूं मुख्यमंत्री जी से कहां है, वह भत्ता कहां है. बेरोजगारों का रोजगार कहां है. आपका फुटपाथ कहीं नहीं दिखाई दे रहा, जो सरकार जिनके गर्मी में गौठान से गोबर बह जाए, वह सरकार युवाओं को नौकरी क्या देगी.


देश-विदेश में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम कर रही मोदी सरकार

वास्तविक तौर पर जो काम अंग्रेजों ने नहीं किया, जो काम कांग्रेस ने नहीं किया, वह मोदी सरकार कर रही है. देश के आर्थिक संपन्नता की ओर ले जाने का काम मोदी जी का है. वैश्विक तौर पर देश के सम्मान को बढ़ाने का काम मोदी जी का है. मुझे इस पर गर्व है कि मोदी जी ने जो बीड़ा उठाया है कि भारत को दोबारा दुनिया में विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त हो, उस दिशा में भारत आज अग्रसर है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज आगे बढ़ रहा है मैं इस पर आज फख्र महसूस करता हूं.

एक बैंक को भी संभालने की स्थिति में नहीं है सरकार

बैंकों के निजीकरण (Privatization of Banks) को लेकर आज इसीलिए हम सहमत हैं, क्योंकि को-ऑपरेटिव बैंक (Co-Operative Bank) की हालत आज आप देख रहे हैं. लगातार वह डूबते जा रहे हैं. आज एक बैंक को संभालने की स्थिति में सरकार नहीं है. डॉ रमन सिंह के सीएम बनने के बाद जो रमन सिंह जी ने अनुदान दिये बैंकों को उससे बैंक चलाने की स्थिति बनी और इसी कारण देश के बैंकों के उपभोक्ताओं में अस्थिरता की स्थिति है.

राज्य, केंद्र के बूते चला रहा अपनी सरकार

मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि जब भाजपा की सरकार रही तो सीमेंट की रेट यहां पर क्या थी. जब भाजपा की सरकार थी, तब रेत की यहां पर रेट क्या थी. आखिर आप राज्य को कहां ले जाना चाहते हैं. आप जो वैट घटाने की बात करते हैं राजनीति करने की वजह से आप प्रदेश की जनता को क्या राहत दे रहे हैं कि आपको घोषणा करने की आवश्यकता है. आज मैं फिर इस बात को दोहरा रहा हूं कि अगर छत्तीसगढ़ की सरकार चल रही है तो वह भूपेश बघेल के भरोसे नहीं चल रही, केंद्र सरकार के भरोसे चल रही है. डीएमएफ फंड केंद्र का, 14 वित्त आयोग केंद्र का, 15 वित्त आयोग केंद्र का, मनरेगा भी केंद्र का. 50 लाख का काम सरपंच द्वारा किये जाने की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन किसी पंचायत को 50 लाख तो दूर एक रुपये की राशि भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है.


1 दिसंबर से सरकार को करनी है धान खरीदी, लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं

सरकार बोल रही है कि 1 दिसंबर से धान खरीदी करेंगे. 1 दिसंबर में बहुत समय नहीं है. सरकार की तरफ से फरमान जारी हो रहा है कि किसान अपनी बोरी ले करके आएंगे तभी उनकी धान की खरीदी करेगी. यह सरासर सरकार की बेमानी है. किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी के 15 साल सरकार रही है. बोरी की व्यवस्था करना उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना यह सरकार का काम है. मेरी जानकारी में अभी तक धान खरीदी की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.