रायपुर : नए साल के मौके पर नया रायपुर के पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
पुलिसकर्मियों में कई बार आ जाती है निराशा
डीएम अवस्थी ने कोरोना संक्रमण के बीच काम के दौरान जान गंवाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नमन किया. साथ ही उन्हें भी शुभकामनाएं भी दीं, जो कोरोना काल के बीच अपने कार्यकाल को पूरा करते हुए रिटायर हो गए. डीएम अवस्थी ने ये भी कहा कि पुलिसकर्मी इस भावना से भी ग्रसित रहते हैं कि वह लगातार काम करते हैं, लेकिन उनके काम को सम्मान नहीं मिलता है. इससे उन्हें लगता है कि उनकी उपयोगिता नहीं है.
छत्तीसगढ़ पुलिस 2021 में करेगी ऐतिहासिक काम
नववर्ष 2021 मिलन समारोह में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहली बार पुलिस वालों के बीच कोई CM आया है. पहली बार थाने को टॉप टेन में पहला स्थान मिला, जो काफी सराहनीय है. डीजीपी ने भरोसा लोगों और पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस 2021 में ऐतिहासिक काम करेगी.