रायपुर: प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों की बैठक ली, जिसमें राज्य के लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा की. इसके अलावा सूबे की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.
डीजीपी ने कहा कि राजधानी की पुलिस प्रदेश के लिए आईना है. राजधानी में पुलिस की गतिविधियों से अन्य जिलों की पुलिस को भी सीख मिलेगी. साथ ही उन्होंने राजधानी में क्राइम की स्थिति और उसे सुलझाने के तरीके की समीक्षा भी की. वहीं डीजीपी ने सभी बड़े शहरों में जाकर समीक्षा बैठक लेने की बात कही. उन्होंने बताया कि रायपुर में समीक्षा बैठक करने के बाद वह दुर्ग और बिलासपुर भी जाएंगे.
पुलिस अधीक्षक और आईजी लेते हैं बैठक
वहीं डीजीपी ने कहा कि थानेदार स्तर पर पुलिस अधीक्षक और आईजी बैठक लेते रहते हैं और समीक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर थानों में वर्किंग क्लचर को सुधारना है. थाना प्रभारी ही अपने स्तर पर इसे सुधार सकते हैं.
रायपुर पुलिस के काम की हुई तारीफ
बैठक में सभी को जरूरी दिशा-निर्देश और हिदायत भी दी गई. डीजीपी ने कहा कि इस साल रायपुर पुलिस के लिए बहुत चुनौतियां थी और उन्होंने अच्छा काम करके दिखाया. आने वाले दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होना है इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
महिला डेस्क का गठन
महिलाओें की सुरक्षा को लेकर राजधानी के पुलिस विभाग में महिला डेस्क का गठन हुआ है, ताकि महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले दर्ज किए जा सकें.
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस विभाग मुस्तैद
डीएम अवस्थी ने कहा कि 1 जनवरी के बाद से सभी थानों में जाकर वो निरीक्षण करेंगे, ताकि चुनाव अच्छे से संपन्न हो सके.