रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईजी और एसपी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने एटीएम मशीन में गड़बड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने पर बस्तर पुलिस की प्रशंसा की और पुलिस टीम को इन्द्रधनुष सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की. डीजीपी अवस्थी ने समीक्षा करते हुए कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के साथ ही बेसिक पुलिसिंग पर भी ध्यान दें.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी, दिल्ली से 2 आरोपियों की गिरफ्तारी, एटीएम से रकम करते थे पार
डीजीपी ने कहा कि धान खरीदी के दौरान पुलिस पूरी तरह सजग रहें. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों में धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए चेक प्वाइंट बनाए. उन्होंने आगे कहा कि चिटफंड कंपनी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. साथ ही संपत्ति कुर्की की कार्रवाई में तेजी लाएं, जिससे निवेशकों को उनका पैसा शीघ्र वापस दिलाया जा सके.
छोटे अपराधों पर भी सख्त हो जाए पुलिस
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि पुलिस छोटे-छोटे अपराध होने पर भी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें, जिससे अपराधियों में पुलिस के प्रति भय बना रहे. मामूली मामलों में भी सख्त कार्रवाई होने से अपराधियों को बड़ी घटनाएं अंजाम देने का मौका नहीं मिलेगा. इसके अलावा ट्रैफिक चेकिंग के दौरान चालानी कार्रवाई के साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि अवैध शराब, कबाड़, सायबर ठगों पर सख्त कार्रवाई करें.
देखें: शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, तेजी से हो रहा वीडियो वायरल
'भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की विभाग में कोई जगह नहीं'
डीजीपी अवस्थी ने कहा कि आपराधिक, अनुशासनहीन और भ्रष्ट प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों की विभाग में कोई जगह नहीं है. सभी एसपी भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त कार्रवाई करें. बैठक में रायपुर आईजी डॉ आंनद छाबड़ा, डीआईजी, सीआईडी सुशील द्विवेदी सहित सभी आईजी, एसपी उपस्थित रहे.