रायपुर: राजधानी में 112 के ऑफिस में शुक्रवार को डीजी आरके विज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजी आरके विज ने बताया कि हर तरह के मामले में हमने लोगों को सहायता पहुंचाने की कोशिश की है. 17 और जिलों में जल्द 112 की सेवा शुरू हो जाएगी. इसके लिए चर्चा चल रही है.
अब तक आए 65 लाख कॉल्स
जब से डायल 112 की शुरुआत हुई है तब से कुल 65 लाख टेलीफोन कॉल, सेंटर में अब तक आए हैं. जिसमें से 10 लाख जो है वह पुलिस से रिलेटेड हैं. जिसमें से 9 लाख 50 हजार प्रकरण में गाड़ियां मौके पर पहुंची. 17 और जिलों में सेवा शुरू करने के लिए कंपनी से प्रपोजल मांगा है. इसकी सरकार से स्वीकृति ली जाएगी.
पढ़ें: 3 महीने में सभी जिलों को मिलेंगी डायल-112 की नई गाड़ियां
प्रदेश में डायल 112 की शुरुआत 2008 से
डीजी ने बताया कि डायल 112 में कॉल आने के बाद असुरक्षित 634 महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. वहीं 94 हजार 690 महिलाओं और बच्चों को मदद पहुंचाई गई. आरके विज ने बताया कि छत्तीसगढ़ में डायल 112 की शुरुआत 2008 में की गई थी. कॉल आने के बाद 90% से ज्यादा प्रकरण में मौके पर मदद पहुंचाई गई.
17 और जिलों में शुरू की जाएगी सुविधा
112 की सेवा जल्द 17 और जिलों में शुरू की जाएगी. आरके विज ने कहा कि इसके लिए थोड़ा समय लग सकता है. हालांकि हमारी कोशिश है कि यह जल्द शुरू हो.