रायपुर: छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोमवार को सड़क हादसे में देवराज का निधन हो गया था. रायपुर पुलिस ने बताया कि नया रायपुर से वीडियो बनाकर वापस आने के दौरान इनका एक्सीडेंट हुआ. जिसमें देवराज पटेल की मौत हो गई.
कैसे हुआ एक्सीडेंट: रायपुर पुलिस ने बताया कि देवराज और उसका दोस्त बाइक पर सवार होकर नया रायपुर से वापस आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक की टक्कर तेलीबांधा में सामने से आ रहे ट्रक से हो गई. इस हादसे में देवराज को गंभीर चोट लगी. जिससे उसकी मौत हो गई. दोस्त को हल्की चोटें आई हैं.
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="तेलीबांधा थाना के अंतर्गत अग्रेसन धाम से कुछ दूर पर देवराज पटेल का ट्रक से एक्सीडेंट में निधन हो गया. उसके साथ दोस्त भी था. हमें जो जानकारी मिली है नया रायपुर से वीडियो बनाकर दोस्त की बाइक में पीछे बैठकर वापस आ रहा था. ट्रक से सामने से ठोकर लगी. सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक भी कब्जे में हैं. देवराज का दोस्त भी बाइक पर था, उसे मामूली खरोच आई हैं. ट्रक की तरफ देवराज गिरा था. उसका दोस्त अपोजिट साइड में गिरा था - मनोज ध्रुव, सिविल लाइन पुलिस
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
">“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v