ETV Bharat / state

रायपुर में गणपति विसर्जन का दौर, 10 दिनों बाद विदाई ले रहे बप्पा

रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारियों के बाद अब मूर्तियों को विसर्जित करने का दौर शुरु हो चुका है. शहर की छोटी बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए महादेव घाट में निगम ने बड़ी तैयारी की है. निगम ने बड़ी मूर्तियों के लिए क्रेन की व्यवस्था की है.ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो. raipur latest news

रायपुर में गणपति विसर्जन का दौर, 10 दिनों बाद विदाई ले रहे बप्पा
रायपुर में गणपति विसर्जन का दौर, 10 दिनों बाद विदाई ले रहे बप्पा
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:06 PM IST

रायपुर : राजधानी में 9 सितंबर से 4 दिनों तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन (ganpati immersion in raipur ) होगा. इस दौरान रायपुरा के महादेव घाट में विसर्जन कुंड भी बनाया गया है. जिसमें 9 सितंबर से छोटी और बड़ी मूर्तियों का विसर्जन प्रारंभ कर दिया गया है. छोटी मूर्तियों को गोताखोर के माध्यम से कुंड में विसर्जित किया जा रहा (Devotees bid farewell to Ganpati in chhattisgarh) है. बड़ी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए नगर निगम (raipur nagar nigam ) की तरफ से क्रेन की व्यवस्था भी की गई है. क्रेन के माध्यम से बड़ी मूर्तियों को विसर्जित करने का सिलसिला शुरू हो गया है.

रायपुर में गणपति विसर्जन का दौर, 10 दिनों बाद विदाई ले रहे बप्पा
गणपति की हो रही है विदाई : गणेश विसर्जन करने आए शंकर नगर के लोगों ने बताया कि ''गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजित किया गया था. 10 दिनों तक पूरी श्रद्धा भक्ति भाव के साथ भगवान गणपति की पूजा आराधना की गई. आज भगवान को विसर्जित करने के समय थोड़ी खुशी और थोड़ा दुख भी है. लेकिन भगवान से यही प्रार्थना करते नजर आए कि अगले साल भी गणपति बप्पा जल्दी आएं. शंकर नगर के निवासियों ने बताया कि ''भगवान के घर घर में पूजा ऋषि मुनि के जमाने से होती आ रही है. समाज में संगठन और एकता को बढ़ाने का संदेश लोकमान्य तिलक जी ने दिया था. तब से लेकर आज तक गणेश स्थापना का पर्व मनाया जा रहा है.यह पर्व सोसाइटी गली और समाज में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से 10 दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा आराधना करते लोग खुशियां मनाएं.''raipur latest news

रायपुर : राजधानी में 9 सितंबर से 4 दिनों तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन (ganpati immersion in raipur ) होगा. इस दौरान रायपुरा के महादेव घाट में विसर्जन कुंड भी बनाया गया है. जिसमें 9 सितंबर से छोटी और बड़ी मूर्तियों का विसर्जन प्रारंभ कर दिया गया है. छोटी मूर्तियों को गोताखोर के माध्यम से कुंड में विसर्जित किया जा रहा (Devotees bid farewell to Ganpati in chhattisgarh) है. बड़ी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए नगर निगम (raipur nagar nigam ) की तरफ से क्रेन की व्यवस्था भी की गई है. क्रेन के माध्यम से बड़ी मूर्तियों को विसर्जित करने का सिलसिला शुरू हो गया है.

रायपुर में गणपति विसर्जन का दौर, 10 दिनों बाद विदाई ले रहे बप्पा
गणपति की हो रही है विदाई : गणेश विसर्जन करने आए शंकर नगर के लोगों ने बताया कि ''गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजित किया गया था. 10 दिनों तक पूरी श्रद्धा भक्ति भाव के साथ भगवान गणपति की पूजा आराधना की गई. आज भगवान को विसर्जित करने के समय थोड़ी खुशी और थोड़ा दुख भी है. लेकिन भगवान से यही प्रार्थना करते नजर आए कि अगले साल भी गणपति बप्पा जल्दी आएं. शंकर नगर के निवासियों ने बताया कि ''भगवान के घर घर में पूजा ऋषि मुनि के जमाने से होती आ रही है. समाज में संगठन और एकता को बढ़ाने का संदेश लोकमान्य तिलक जी ने दिया था. तब से लेकर आज तक गणेश स्थापना का पर्व मनाया जा रहा है.यह पर्व सोसाइटी गली और समाज में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से 10 दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा आराधना करते लोग खुशियां मनाएं.''raipur latest news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.