रायपुर: इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली बड़ी परीक्षा JEE मेंस 1 का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया है. इस परीक्षा में रायपुर के सुंदर नगर निवासी देव मुखर्जी ने 99.21 परसेंट हासिल किया है. ETV भारत से बातचीत में देव मुखर्जी ने बताया कि वे दिन में 6 घंटे अपनी पढ़ाई के लिए निकालते हैं. वे पहले से ही इसकी तैयारी कर रहे थे. 99.21 परसेंटाइल आने से उनका पूरा परिवार खुश है. आगे वह JEE एडवांस की तैयारी के लिए मेहनत कर रहे हैं.
सवाल- कोविड काल के दौरान स्कूल, कोचिंग सेंटर बंद रहे... आपने तैयारी कैसे की ?
जवाब- स्कूल के टीचर्स ने बहुत मदद की. कोचिंग सेंटर के लोगों ने भी बेहद मदद की है. दोनों ही जगह से मिलने वाले नोट्स और स्टडी मैटेरियल से पढ़ाई की.
आगे के लिए JEE एडवांस की तैयारी कैसी चल रही है ?
जवाब- JEE एडवांस की परीक्षा आने वाले दिनों में होनी है. तो अब उसके लिए पढ़ाई के लिए ज्यादा समय निकालेंगे. यह परीक्षा हाई लेवल में होती है. देव ने बताया कि उनकी प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही है. स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ वह इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए भी तैयारी कर रहे हैं.
'पुरानी गलतियों को सुधारने की दिशा में कदम है गोंड समाज का फैसला'
सवाल- लॉकडाउन के दौरान सभी चीजें बंद थी उस दौरान पढ़ाई का तरीका क्या था ?
जवाब- स्कूल की तरफ से ऑनलाइन क्लासेस ली जाती थी. टीचर्स भी लगातार स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड कराते रहे. किसी तरह का डाउट होने पर भी मदद करते थे. स्कूल और कोचिंग के टीचरों का भी बहुत सपोर्ट रहा.
सवाल- आपका सिलेक्शन होता है तो आप किस कॉलेज में जाना चाहेंगे ?
जवाब- पहला ऑप्शन IIT खड़गपुर है. उसके बाद IIT बॉम्बे में पढ़ाई करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे आगे चलकर कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करना चाहते हैं. एक अच्छा रिसर्च वर्क करना चाहते हैं.
सवाल- परिवार का कैसा सपोर्ट रहा ?
जवाब- पढ़ाई को लेकर घर वालों का पूरा सपोर्ट लगातार बना हुआ है. उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी सीमा शादी से पहले टीचर थीं. उनका गाइडेंस और सपोर्ट लगातार मिलते रहा. पापा का मोरल सपोर्ट रहता है. इससे बेहद मदद मिली.