ETV Bharat / state

रविवि कुलसचिव प्रोफेसर पांडे की प्रतिनियुक्ति खत्म - deputation of professor girish kant pandey registrar is over

रविवि कुलसचिव प्रोफेसर पांडे की प्रतिनियुक्ति खत्म हो गई है. उन्हें शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है. उनका कार्यकाल 3 वर्ष से अधिक रही है.

Registrar Professor Pandey
कुलसचिव प्रोफेसर पांडे
author img

By

Published : May 25, 2022, 12:02 PM IST

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर गिरीश कांत पांडे की प्रतिनियुक्ति खत्म कर दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में उन्हें मूल पद स्थापना स्थल शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है. प्रोफेसर पांडे 3 वर्ष से अधिक समय तक विवि के कुलसचिव के पद पर रहे हैं. अब उन्हें साइंस कॉलेज भेजा गया है. यही गिरीश का मूल विभाग भी था. अब गिरीश डिफेंस साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी होंगे. दूसरी तरफ रविवि का नया कुलसचिव कौन होगा. इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

यह भी पढ़ें: झीरम कांड की बरसी: नौ साल बाद भी नहीं भरे झीरम घाटी नरसंहार के जख्म !

कार्यकाल की सराहना: अशासकीय महा-विद्यालयिन प्राचार्य संघ के अध्यक्ष डॉ. मेघेश तिवारी ने प्रोफेसर पांडे के कुलसचिव कार्यकाल को व्यवस्था सुधार की दृष्टि से सराहनीय बताया है. रविवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शम्स परवेज ने राज्य रजिस्ट्रार सेवा के वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की मांग उठाई है. उच्च शिक्षा में साइंस कॉलेज में सैन्य विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं युवा विभाग अध्यक्ष पद से 13 फरवरी 2019 को प्रोफेसर पांडे को प्रतिनियुक्त दी थी.

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर गिरीश कांत पांडे की प्रतिनियुक्ति खत्म कर दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में उन्हें मूल पद स्थापना स्थल शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है. प्रोफेसर पांडे 3 वर्ष से अधिक समय तक विवि के कुलसचिव के पद पर रहे हैं. अब उन्हें साइंस कॉलेज भेजा गया है. यही गिरीश का मूल विभाग भी था. अब गिरीश डिफेंस साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी होंगे. दूसरी तरफ रविवि का नया कुलसचिव कौन होगा. इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

यह भी पढ़ें: झीरम कांड की बरसी: नौ साल बाद भी नहीं भरे झीरम घाटी नरसंहार के जख्म !

कार्यकाल की सराहना: अशासकीय महा-विद्यालयिन प्राचार्य संघ के अध्यक्ष डॉ. मेघेश तिवारी ने प्रोफेसर पांडे के कुलसचिव कार्यकाल को व्यवस्था सुधार की दृष्टि से सराहनीय बताया है. रविवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शम्स परवेज ने राज्य रजिस्ट्रार सेवा के वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की मांग उठाई है. उच्च शिक्षा में साइंस कॉलेज में सैन्य विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं युवा विभाग अध्यक्ष पद से 13 फरवरी 2019 को प्रोफेसर पांडे को प्रतिनियुक्त दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.