रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर गिरीश कांत पांडे की प्रतिनियुक्ति खत्म कर दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में उन्हें मूल पद स्थापना स्थल शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है. प्रोफेसर पांडे 3 वर्ष से अधिक समय तक विवि के कुलसचिव के पद पर रहे हैं. अब उन्हें साइंस कॉलेज भेजा गया है. यही गिरीश का मूल विभाग भी था. अब गिरीश डिफेंस साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी होंगे. दूसरी तरफ रविवि का नया कुलसचिव कौन होगा. इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें: झीरम कांड की बरसी: नौ साल बाद भी नहीं भरे झीरम घाटी नरसंहार के जख्म !
कार्यकाल की सराहना: अशासकीय महा-विद्यालयिन प्राचार्य संघ के अध्यक्ष डॉ. मेघेश तिवारी ने प्रोफेसर पांडे के कुलसचिव कार्यकाल को व्यवस्था सुधार की दृष्टि से सराहनीय बताया है. रविवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शम्स परवेज ने राज्य रजिस्ट्रार सेवा के वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की मांग उठाई है. उच्च शिक्षा में साइंस कॉलेज में सैन्य विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं युवा विभाग अध्यक्ष पद से 13 फरवरी 2019 को प्रोफेसर पांडे को प्रतिनियुक्त दी थी.