रायपुर: कोरोना के लेकर आ रही खबरों के बीच छत्तीसगढ़ प्रशासन एक बार फिर हाई अलर्ट पर है. रायपुर प्रशासन ने इसके लिए कई दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. रायपुर के कलेक्टर ने एक बार फिर से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के देखते हुए स्क्रीनिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं.
बढ़ते कोरोना केसों से हरकत में सरकार, थर्मल स्क्रीनिंग के आदेश जारी
छत्तीसगढ़ राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक बार फिर दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आ रहे यात्रियों की कोविड स्क्रीनिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. रायपुर के कलेक्टर एस भारतीदासन ने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के साथ बस स्टैंड में यात्रियों की स्क्रिनिंग के लिए विशेष व्यवस्था के आदेश दिए हैं.
CORONA UPDATE: राजधानी रायपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस
चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
रायपुर और जगदलपुर (बस्तर) एयरपोर्ट पर विशेष रूप से मुबंई और दिल्ली से आने वाले यात्रियों के साथ स्टेन्ट ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) के तहत स्क्रीनिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को इसे गंभीरता से पालन करने को कहा गया है. विशेष तौर पर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली से सड़क और रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों की भी कोविड स्क्रीनिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अंतरराज्यीय एंट्री प्वॉइंट पर स्क्रिनिंग की जाएगी.