रायपुर: पेट्रोल, डीजल के बढ़े दाम को कम करने और किसानों को एडवांस बीमा की राशि देने की मांग के लेकर जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
जेसीसीजे ने मांग की है कि प्रदेश सरकार ने पेट्रोल, डीजल के जो दाम बढ़ाए है, उसे कम करने और 16 जिले के 90 तहसीलों में कम बारिश के चलते सूखे की स्थिति पर किसानों को 25 फीसदी बीमा राशि देने की मांग की है.
पढ़ें : छग में फिर सत्ता में आएगी BJP, भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे : सुनील सोनी
प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल की मंहगाई पर नहीं किया विरोध
जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन गई है, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा पेट्रोल, डीजल की मंहगाई पर किसी तरह का विरोध नहीं किया जा रहा है. जब बीजेपी की सरकार थी, तो उस दौरान कांग्रेस लगातार पेट्रोल-डीजल को लेकर विरोध प्रर्दशन करती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार बन जाने पर अब खुद ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं.