रायपुर: छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स एक बार फिर बघेल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है. डॉक्टरों का कहना है कि वह बीते एक साल से पीजी कोर्स में दो साल के बॉन्ड का विरोध कर रहे थे. उन्होंने इसके खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के घर के बाह और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. लेकिन उनकी एक भी मांगे अब तक नहीं मानी गई है. स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है. न ही बॉन्ड को लेकर कोई फैसला लिया गया है.
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हमने अपनी मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की थी और उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री से हमारी मांग को लेकर चर्चा करेंगे और जल्द इसका समाधान करेंगे. लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया है. जल्दी हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो हम दोबारा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे.
गौरव परिहार ने क्या कहा
छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर गौरव परिहार ने बताया कि, हमारी कुछ प्रमुख मांगे थी जिसको लेकर हमने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की थी. पीजी में जो 2 साल का बॉन्ड है. उसे 1 साल किया जाए , जो मानदेय हमें दिया जा रहा है अगर कंपेयर किया जाए उसे दूसरे राज्यों से तो वह बहुत कम है. छत्तीसगढ़ में हम पिछले 2 साल से कोरोना की लहर के बीच लगातार काम करना पड़ रहा है. हम सेवाएं दे रहे हैं. दूसरे कई राज्य का मानदेय हमसे ज्यादा डॉक्टरों को दिया जा रहा है.
Chhattisgarh Junior Doctors Strike Update: जूनियर डॉक्टरों ने बंद की इमरजेंसी सेवाएं
कम मानदेय से परेशान हैं जूनियर डॉक्टर्स
हमें पिछले कई साल से कम मानदेय दिया जा रहा है. इसके अलावा अन्य 2 मांगें भी हमारी हैं. जिसको लेकर हमने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की थी और स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि हम आपकी मांग मुख्यमंत्री को बताएंगे. उसके बाद भी आज तक उन मांगों को लेकर कोई जवाब नहीं आया है. कल हमने सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करने की भी मांग की थी. लेकिन उनसे हमें नहीं मिलने दिया गया. हम चाहते हैं कि हमारी मांगें जल्द से जल्द पूरी हो.