रायपुर: छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र तिल्दा नेवरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की है. इसके रोकथाम के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान प्रदेश संयोजक युवा समाजसेवी संदीप वर्मा, रायपुर दुर्गा महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष तरुण साहू ने नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया से 8 सदस्यीय समूह के साथ मिलकर वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चर्चा की.
शिविर लगने से लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है
समिति ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक वार्डों में जल्द से जल्द निःशुल्क जांच शिविर आयोजित करवाने की मांग करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया को ज्ञापन सौंपा. समिति का कहना है कि शिविर लगने से संक्रमित लोगों को चिन्हांकित कर बढ़ते संक्रमण को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सकेगा, जिससे पालिका परिषद क्षेत्र और आसपास के गांव से भी तिल्दा नेवरा आने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बच सकते हैं. वर्तमान स्थिति में 10 से 12 लोगों का संक्रमित होना इसे हम सभी को गंभीरता से लेने की जरूरत है.
व्यापारी ग्राहकों को करें जागरूक
इसपर नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया ने स्वास्थ विभाग और मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चर्चा कर समिति की मांग जो सार्वजनिक हित के लिए अति आवश्यक है. उसपर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. नगर पालिका अध्यक्ष और युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को कोरोना के प्रति अधिक सजग रहकर शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी के पालन के साथ-साथ मास्क जरूर लगाएं और व्यापारियों को भी अधिक से अधिक जागरूक बनकर ग्राहकों को भी जागरूक करने की अपील की.