ETV Bharat / state

श्रीचंद सुंदरानी पर जातिगत टिप्पणी मामले पर बीजेपी का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग - भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी

रायपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के ऊपर जातिगत अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Comment case against Srichand Sundrani
श्रीचंद सुंदरानी के खिलाफ टिप्पणी का मामला
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:59 PM IST

रायपुर: जिला बीजेपी अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के ऊपर जातिगत अभद्र टिप्पणी करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. राकेश धोत्रे नामक एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने श्रीचंद सुंदरानी के खिलाफ जातिगत अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इसी सिलसिले में मंगलवार को बीजेपी के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचे और सिविल लाइन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर राकेश धोत्रे पर तत्काल एफआईआर करने की बात कही.

FIR दर्ज करने की मांग

पढ़ें: EXCLUSIVE: 'मोर छंइया भुंइया' का क्रेज देखकर यश चोपड़ा ने हटवा दी थी 'मोहब्बतें'

ज्ञापन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राकेश धोत्रे नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें समाज की भावना आहत हुई है. धर्म विशेष का उल्लेख करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जो कि समाज में हिंसा भड़काने का कार्य करता है. वीडियो में समाज के वरिष्ठ श्रीचंद सुंदरानी को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया.

'थाने के सामने पुतला जलाएंगे'

बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें राकेश धोत्रे नामक व्यक्ति ने बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के ऊपर जातिगत टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर वीडियो वायरल किया है, जिस पर उचित कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द राकेश धोत्रे को गिरफ्तार करने की मांग की. जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठौर ने कहा कि अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर राकेश धोत्रे पर एफआईआर नहीं करती है, तो हम सिविल लाइन थाने के सामने राकेश धोत्रे का पुतला जलाएंगे.

रायपुर: जिला बीजेपी अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के ऊपर जातिगत अभद्र टिप्पणी करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. राकेश धोत्रे नामक एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने श्रीचंद सुंदरानी के खिलाफ जातिगत अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इसी सिलसिले में मंगलवार को बीजेपी के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचे और सिविल लाइन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर राकेश धोत्रे पर तत्काल एफआईआर करने की बात कही.

FIR दर्ज करने की मांग

पढ़ें: EXCLUSIVE: 'मोर छंइया भुंइया' का क्रेज देखकर यश चोपड़ा ने हटवा दी थी 'मोहब्बतें'

ज्ञापन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राकेश धोत्रे नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें समाज की भावना आहत हुई है. धर्म विशेष का उल्लेख करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जो कि समाज में हिंसा भड़काने का कार्य करता है. वीडियो में समाज के वरिष्ठ श्रीचंद सुंदरानी को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया.

'थाने के सामने पुतला जलाएंगे'

बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें राकेश धोत्रे नामक व्यक्ति ने बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के ऊपर जातिगत टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर वीडियो वायरल किया है, जिस पर उचित कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द राकेश धोत्रे को गिरफ्तार करने की मांग की. जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठौर ने कहा कि अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर राकेश धोत्रे पर एफआईआर नहीं करती है, तो हम सिविल लाइन थाने के सामने राकेश धोत्रे का पुतला जलाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.