बिलासपुर: पुलिस परिवार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी. पुलिस परिवार ने राकेश यादव को पुलिस सलाहकार बनाने की मांग की है. पुलिस परिवार की सदस्य पुष्पा सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने (PHQ) इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. लेकिन अब तक उस आदेश का पालन नहीं किया गया है. इस पर पुलिस परिवार ने शासन से जल्द फैसला करने की अपील की है.
दरअसल, पुलिस परिवार के प्रतिनिधि राकेश यादव को पुलिस सुधार विषयों को लेकर छत्तीसगढ़ शासन में सलाहकार के रुप में नियुक्त करने की मांग की जा रही है. इसे लेकर पुलिस परिवार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम से इस संबंध में मांग की है. इसके साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी करने की भी मांग की जा रही है.
बिलासपुर: लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर से की मारपीट, पैसे किए पार
लंबित है आदेश
पुष्पा यादव ने बताया कि इस संबंध में गृह मंत्रालय ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भी जारी किया था. साथ ही इसकी सूचना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव के कार्यालय तक भी पहुंचाई गई. लेकिन ये आदेश आज तक लंबित पड़ा हुआ है.
शासन से आदेश जारी करने की मांग
पुष्पा यादव ने बताया कि पुलिस परिवार ने पिछले विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्रिमंडल से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की थी. इस पर सभी मंत्रियों ने अपनी समहति भी जताई थी. पुलिस परिवार का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन इस संबंध में आदेश जारी करे, न की प्रशासन. पुलिस परिवार ने मानसून सत्र में ही आदेश जारी करने की मांग की है.