रायपुर: किसानों की समस्याओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा 15 से 17 फरवरी तक पदयात्रा निकाल रही है. छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा पदयात्रा निकाल कर विरोध जता रही है.
संयुक्त किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश के बाद अव्यवस्था और धान खरीदी में हो रही परेशानियों को लेकर विरोध जता रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी जागेश्वर प्रसाद ने बताया कि सिरपुर क्षेत्र में हाथी प्रभावित गांव को उजड़ने से बचाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन शुरू कर दिया है.
धान खरीदी की समय सीमा 1 महीने बढ़ाने की मांग
किसान मोर्चा का कहना है कि प्रदेश में बेमौसम बारिश से किसानों के सामने एक बड़ी दुविधा आ गई है. ऐसी हालात में किसानों को विशेष सहयोग की जरूरत है. लिहाजा धान खरीदी की समय सीमा को 1 महीने बढ़ाने की मांग की गई है. इसके अलावा सरकार के घोषित समर्थन मूल्य में धान खरीदी को कानूनी दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है. साथ ही सरकार के समर्थन मूल्य में 12 महीने अनाज की खरीद-बिक्री सभी मंडी में किए जाने की मांग भी की गई है.