ETV Bharat / state

CG Elections Second Phase: छत्तीसगढ़ में बदल सकती है दूसरे फेज के चुनाव की तारीख, राज्य चुनाव आयोग ने ECI को लिखा पत्र - छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

CG Elections Second Phase छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान की तारीखों में बदलाव हो सकता है. कई राजनीतिक दलों ने छठ पूजा को लेकर चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग की थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की तरफ से भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है. Demand To Change Date Of CG Elections

Demand To Change Date Of CG Elections
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 6:18 AM IST

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहले चरण के तहत सात नवंबर को राज्य में 20 सीटों पर मतदान है. जबकि दूसरे चरण में राज्य के अंदर 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होने हैं. 17 नवंबर के डेट को लेकर लगातार राजनीतिक दलों ने आपत्ति दर्ज की है. राजनीतिक दलों के कहना है कि 17 नवंबर के आस पास छठ महापर्व पड़ रहा है. इसलिए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया जाए. नहीं तो वोटिंग प्रभावित हो सकता है.

छठ पूजा को लेकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग: छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की तरफ से भारतीय निर्वाचन आयोग को दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. अब इस प्रस्ताव पर अगर मुहर लगती है तो चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है. कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भी चुनाव की तारीख को बदलने की मांग की थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग को भेजने की बात कही है. अब अंतिम फैसला केंद्रीय निर्वाचन आयोग लेगा.

Chhattisgarh Election Date Change Demand: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव तारीख बदलने की मांग, पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ भूपेश बघेल ने भी मिलाए सुर
चुनाव आयोग ने पक्षपात के आरोपों को किया खारिज, कांग्रेस ने घोषणा में हुई देरी पर मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ECI को लिखा पत्र: छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए दूसरे चरण के मतदान की तारीख को बदलने की मांग की गई है.

"मतदान की तारीखों में बदलाव को लेकर जो ज्ञापन दिया गया था. उसे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. दूसरे चरण के मतदान की तारीख में बदलाव की मांग सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल के नेताओं ने की है. मतदान तिथि में बदलाव होगा या नहीं. यह इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया करेगा":रुपेश वर्मा , संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि चुनाव की तारीख बदलती है या नहीं ये तो इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया पर निर्भर करता है. अब देखना होगा कि क्या चुनाव आयोग दूसरे चरण के चुनाव की तारीखों में बदलाव करता है. या उसी दिन चुनाव करवाने पर विचार किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहले चरण के तहत सात नवंबर को राज्य में 20 सीटों पर मतदान है. जबकि दूसरे चरण में राज्य के अंदर 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होने हैं. 17 नवंबर के डेट को लेकर लगातार राजनीतिक दलों ने आपत्ति दर्ज की है. राजनीतिक दलों के कहना है कि 17 नवंबर के आस पास छठ महापर्व पड़ रहा है. इसलिए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया जाए. नहीं तो वोटिंग प्रभावित हो सकता है.

छठ पूजा को लेकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग: छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की तरफ से भारतीय निर्वाचन आयोग को दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. अब इस प्रस्ताव पर अगर मुहर लगती है तो चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है. कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भी चुनाव की तारीख को बदलने की मांग की थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग को भेजने की बात कही है. अब अंतिम फैसला केंद्रीय निर्वाचन आयोग लेगा.

Chhattisgarh Election Date Change Demand: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव तारीख बदलने की मांग, पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ भूपेश बघेल ने भी मिलाए सुर
चुनाव आयोग ने पक्षपात के आरोपों को किया खारिज, कांग्रेस ने घोषणा में हुई देरी पर मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ECI को लिखा पत्र: छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए दूसरे चरण के मतदान की तारीख को बदलने की मांग की गई है.

"मतदान की तारीखों में बदलाव को लेकर जो ज्ञापन दिया गया था. उसे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. दूसरे चरण के मतदान की तारीख में बदलाव की मांग सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल के नेताओं ने की है. मतदान तिथि में बदलाव होगा या नहीं. यह इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया करेगा":रुपेश वर्मा , संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि चुनाव की तारीख बदलती है या नहीं ये तो इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया पर निर्भर करता है. अब देखना होगा कि क्या चुनाव आयोग दूसरे चरण के चुनाव की तारीखों में बदलाव करता है. या उसी दिन चुनाव करवाने पर विचार किया जा सकता है.

Last Updated : Oct 21, 2023, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.