रायपुर: हाल ही में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन समाज के संतों पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद से ही जैन समाज के लोगों ने छत्तीसगढ़िए क्रांति सेना का विरोध शुरू कर दिया है. आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के विरोध में जैन समाज और व्यापारिक संगठनों ने पैदल मार्च निकाला. रायपुर के दादाबाड़ी में हजारों की तादाद में जैन समाज के लोग हुए इकट्ठा हुए. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए घड़ी चौक तक जैन समाज ने पैदल मार्च किया. जैन समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की.
जैन समाज ने की अमित बघेल के गिरफ्तारी की मांग: बता दें कि हाल ही में बालोद के एक कार्यक्रम में दौरान छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन मुनियों और जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी की. जिसके विरोध में आज राजधानी रायपुर में जैन समाज ने बड़ा प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना को प्रतिबंध करने की मांग राज्यपाल अनसुईया उइके से की गई. जैन समाज के प्रतिनिधियो ने राज्यपाल से मुलाकात कर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की (Demand for arrest of Chhattisgarhia Kranti Sena President ) है.
होनी चाहिए कार्रवाई: इस विषय में मीडिया से मुखातिब हो साध्वी सुभद्रा श्री ने कहा, "किसी भी साधु संत का अपमान नहीं होना चाहिए. जैन साधु किसी के विरोध में कुछ नहीं कहते हैं. वे एकता प्रेम संगठन और अहिंसा की पुकार करते हैं. वह उपदेश देते हैं ताकि वह उपदेश जन-जन तक पहुंचे. जिस तरह से अमर्यादित शब्द जैन समाज के साधनों पर उठाया गया है..कहा गया कि जैन परदेसिया हैं, उनकी बलि देने की बात कही गई. यह उचित नहीं है. कोई भी समाज हो, कोई भी संत, वह किसी भी पंथ को मानने वाले हो, इस तरह के शब्दों का उपयोग नहीं होना चाहिए. हमारी मांग है कि जिन्होंने यह शब्द कहा है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए."
यह भी पढ़ें: बालोद में व्यापारियों और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बीच झड़प, वीडियो वायरल
राज्यपाल ने दिया आश्वासन: साध्वी सुभद्रा श्री कहा, "राज्यपाल से मुलाकात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया गया है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी. हमारे सामने ही पुलिस महानिदेशक से बातचीत हुई है. जल्द कार्रवाई की बात कही गई है. जिस तरह का बयान दिया गया है, इससे जैन समाज के लोग बेहद दुखी हैं. हम संतों को भी अब डर लगने लगा है. सभी दहशत में है. हम संत सुबह 4 बजे से ही अकेले पैदल यात्रा करते है. जैन साधुओं की सुरक्षा को लेकर भी राज्यपाल से बातचीत कही गई है. राज्यपाल ने जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है."