ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का अपहरण कर पिस्टल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार - machhand village bhind

दिल्ली पुलिस और भिंड पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का अपहरण कर उसकी पिस्टल छीनने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भिंड जिले के मछंड गांव का निवासी है.

delhi-police-constable-kidnapper-arrested-from-machhand-village-of-bhind-district
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का अपहरण कर पिस्टल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 2:29 AM IST

भिंड: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बंधक बनाकर उसकी पिस्टल छीनकर हाईवे पर फेंकने वाले आरोपियों में एक आरोपी भिंड जिले के मछंड गांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से कांस्टेबल की पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह को स्थानीय पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी की पहचान अंकित चौरसिया के रूप में हुई है.

पुलिस कांस्टेबल का अपहरण कर पिस्टल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस बल पर हुआ पथराव

एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अल सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची है. इस संबंध में उनकी मदद के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि पुलिस जब गांव पहुंची तो आरोपी ने दल पर पथराव भी किया था. बावजूद इसके पुलिस ने धैर्य से काम लेते हुए घेरा बंदी करके आरोपी को दबोच लिया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है.

आरोपी के कब्जे से कांस्टेबल की पिस्टल बरामद

रायगढ़: डंपर की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

आरोपी के पिता का आरोप

हालांकि अंकित के पिता राजीव चौरसिया का आरोप है कि आरक्षक सचिन सिंह ने बुधवार रात दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बाइक अड़ाकर बस को रोका था. सवारियों से लूटपाट का प्रयास किया था. वो उस समय नशे में था जिसके चलते सवारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी और कुछ दूर जाकर उसे बस से उतार दिया. चूंकि आरक्षक नशे में था इसलिए एहतियानत उनके बेटे अंकित ने सावधानी बरतते हुए पिस्टल ले ली थी. जिसे थाने में जमा किया जाना था, इससे पहले ही पुलिस ने दबिश दे दी. उन्होंने इस संबंध में कुछ वीडियो भी जारी किए हैं. जिसमें बुधवार रात का घटनाक्रम भी दिख रहा है.

ये था मामला

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बुधवार देर रात बदमाशों ने पुलिस कांस्टेबल का अपहरण कर लिया था. बदमाश हाथ-पैर बांधकर बस में आगरा ले गए और पिस्टल व अन्य कीमती सामान छीनकर बस से फेंक दिया. गुरुवार सुबह कांस्टेबल ने थाने को सूचना दी तब जानकारी हुई थी.

भिंड: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बंधक बनाकर उसकी पिस्टल छीनकर हाईवे पर फेंकने वाले आरोपियों में एक आरोपी भिंड जिले के मछंड गांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से कांस्टेबल की पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह को स्थानीय पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी की पहचान अंकित चौरसिया के रूप में हुई है.

पुलिस कांस्टेबल का अपहरण कर पिस्टल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस बल पर हुआ पथराव

एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अल सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची है. इस संबंध में उनकी मदद के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि पुलिस जब गांव पहुंची तो आरोपी ने दल पर पथराव भी किया था. बावजूद इसके पुलिस ने धैर्य से काम लेते हुए घेरा बंदी करके आरोपी को दबोच लिया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है.

आरोपी के कब्जे से कांस्टेबल की पिस्टल बरामद

रायगढ़: डंपर की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

आरोपी के पिता का आरोप

हालांकि अंकित के पिता राजीव चौरसिया का आरोप है कि आरक्षक सचिन सिंह ने बुधवार रात दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बाइक अड़ाकर बस को रोका था. सवारियों से लूटपाट का प्रयास किया था. वो उस समय नशे में था जिसके चलते सवारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी और कुछ दूर जाकर उसे बस से उतार दिया. चूंकि आरक्षक नशे में था इसलिए एहतियानत उनके बेटे अंकित ने सावधानी बरतते हुए पिस्टल ले ली थी. जिसे थाने में जमा किया जाना था, इससे पहले ही पुलिस ने दबिश दे दी. उन्होंने इस संबंध में कुछ वीडियो भी जारी किए हैं. जिसमें बुधवार रात का घटनाक्रम भी दिख रहा है.

ये था मामला

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बुधवार देर रात बदमाशों ने पुलिस कांस्टेबल का अपहरण कर लिया था. बदमाश हाथ-पैर बांधकर बस में आगरा ले गए और पिस्टल व अन्य कीमती सामान छीनकर बस से फेंक दिया. गुरुवार सुबह कांस्टेबल ने थाने को सूचना दी तब जानकारी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.