रायपुर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय शनिवार को रायपुर पहुंचे. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता की. गोपाल राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोगों ने 15 साल भाजपा को मौका दिया. 4 साल हो गए कांग्रेस को सरकार चलाते हुए, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों ने जिस अरमानों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य बनाया था, आज वह अधूरा है. आदिवासी अलग परेशान हैं, किसान अलग परेशान हैं, नौजवान अलग परेशान हैं, महिलाएं अलग परेशान है, स्कूल और अस्पतालों की स्थिति काफी जर्जर है. ऐसे में लोग बदलाव चाहते हैं. आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से दिल्ली, पंजाब, गोवा, गुजरात में एक मजबूती के साथ विकल्प दिया है.
अरविंद केजरीवाल चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत रविवार से करने जा रही है. जोरा के मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कार्यकर्ताओं से संवाद करने आ रहे हैं.
गोपाल राय ने छत्तीसगढ़ की जनता से की अपील: छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील करते है कि आप भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और इस बदलाव का हिस्सा बने. रविवार के सम्मेलन से चुनावी अभियान की आगे की रणनीति भी घोषित की जाएगी. जिसके आधार पर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ेगी. "