ETV Bharat / state

दीपावली पर सजा बाजार, आज इन पूजा सामग्रियों का है विशेष महत्व - दीपावली बाजार रायपुर 2019

दीपावली के दिन पूजा सामग्री विशेष होती है. इस दिन पूरे घर को अच्छी तरह से सजाया जाता है और पूजा की तैयारियां की जाती है. जानिए राजधानी में इस बार क्या है खास.

दीपावली में सजा राजधानी रायपुर का बाजार
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 5:22 PM IST

रायपुर: दीपावली के दिन राजधानी के बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. दीपावली की तैयारियां लोग महीनों पहले से ही करने लगते हैं. त्योहार पास आते ही बाजार में भी रौनक बढ़ने लगती है.

दीपावली में सजा राजधानी रायपुर का बाजार

दीपावली के दिन पूजा सामग्री विशेष होती है. इस दिन पूरे घर को अच्छी तरह से सजाया जाता है और पूजा की तैयारियां की जाती है. पूजा सामाग्री में सबसे अहम होते हैं आम के पत्ते जिन्हें कलश में लगाने के साथ ही साथ घर के दरवाजों पर बंदनवार बनाकर लटकाया जाता है. किसी भी पूजा-पाठ में आम के पत्तों और केले के पत्तों का भी विशेष महत्व होता है.

बाजार में पूजा में लगने वाले लाई-बताशे, फुल-मालाएं, भगवान की फोटो, धान की बालियों के साथ ही तरह-तरह के फल सजे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ की परंपरा अपने आप में बेहद खास है. यहां हर त्योहार को मनाने का अपना अलग तरीका है, जो अपने आप में ही खूबसूरत है.

रायपुर: दीपावली के दिन राजधानी के बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. दीपावली की तैयारियां लोग महीनों पहले से ही करने लगते हैं. त्योहार पास आते ही बाजार में भी रौनक बढ़ने लगती है.

दीपावली में सजा राजधानी रायपुर का बाजार

दीपावली के दिन पूजा सामग्री विशेष होती है. इस दिन पूरे घर को अच्छी तरह से सजाया जाता है और पूजा की तैयारियां की जाती है. पूजा सामाग्री में सबसे अहम होते हैं आम के पत्ते जिन्हें कलश में लगाने के साथ ही साथ घर के दरवाजों पर बंदनवार बनाकर लटकाया जाता है. किसी भी पूजा-पाठ में आम के पत्तों और केले के पत्तों का भी विशेष महत्व होता है.

बाजार में पूजा में लगने वाले लाई-बताशे, फुल-मालाएं, भगवान की फोटो, धान की बालियों के साथ ही तरह-तरह के फल सजे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ की परंपरा अपने आप में बेहद खास है. यहां हर त्योहार को मनाने का अपना अलग तरीका है, जो अपने आप में ही खूबसूरत है.

Intro:रायपुर। आज दीपावली है और बाजारों में खास रौनक देखने को मिल रही है । सभी जगह दीपावली की शॉपिंग चल रही है ।


Body:दीपावली के दिन पूजा सामग्री विशेष होती है । इस दिन पूरे घर को अच्छी तरह से सजे जाता है । ऐसा मना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी घर आती है । वे घर को सजा और साफ देखकर बहुत प्रसन्न होती हैं ।

घर के में गेट पर केले की पत्ते लगाए जाते हैं । साथ ही घर की गेट पर आम के पत्ते से बना तोरन भी लगाया लगाया जाता है । साथ ही मा लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें लाई और बताशे भोग लगाएं जाता है । दीपावली के दिन मुख्यपूजा शाम को ही कि जाती है ।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.