बस्तर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया कि सेमीफाइनल को कांग्रेस को मिली जीत का असर फाइनल यानी लोकसभा चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि "दूसरे राज्यों के एग्जिट पोल अच्छे हैं. मध्य प्रदेश का माहौल भी कांग्रेस के पक्ष में हैं. तेलंगाना में कांग्रेस लहर है. वहां करीब 80 फीसदी सीटें मिलेंगी. कांग्रेस चार राज्यों में सरकार बनाएगी." बैज ने कहा कि ये सेमीफाइनल के नतीजे हैं आने वाले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव है. कांग्रेस को इसका फायदा जरूर मिलेगा.
कांग्रेस ने जनता का भरोसा जीता: दीपक बैज ने राजस्थान के एग्जिट पोल पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में बेहतर काम किया है. इसका फायदा कांग्रेस को जरूर मिलेगा. ना सिर्फ छत्तीसगढ़ और राजस्थान बल्कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस जनता के साथ किए हर वादों को पूरा कर रही हैं.
केंद्र और भाजपा के दबाव के बीच कांग्रेस को बढ़त: दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए कई हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया. बैज ने कहा कि चुनाव से पहले ईडी, आईटी के दबाव, पैसों के दुरुपयोग के आरोपों के बाद भी एग्जिट पोल में कांग्रेस को 4 राज्यों में स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. ये कांग्रेस सरकार के काम के कारण ही मुमकिन हो पाया है.