ETV Bharat / state

Deepak Baij Attack On BJP: बीजेपी को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर रही RSS: दीपक बैज - RSS using BJP like remote control

Deepak Baij Attack On BJP: दीपक बैज ने बीजेपी पर तंज कसा है. बैज ने कहा है कि आरएसएस बीजेपी को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए फेक बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट पर भी बैज ने कटाक्ष किया है. दीपक बैज ने साफ किया है कि 10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी. chhattisgarh election 2023

Deepak Baij Attack On BJP
दीपक बैज का बीजेपी और आरएसएस पर हमला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 8:12 PM IST

दीपक बैज का बीजेपी और आरएसएस पर हमला

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि "आरएसएस बीजेपी को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करती है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों को दिल्ली दौड़ ना लगाने की भी सलाह दी है. बैज ने कहा है कि 10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.

प्रदेश में बीजेपी की पहली सूची को लेकर विरोध: दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पर घमासान जारी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर भाजपा उम्मीदवारों की एक सूची वायरल हुई थी, जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि "भाजपा आंतरिक लड़ाई से उभर नहीं पाई है. आरएसएस भाजपा को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करती है. शाह ने बहुत सारे प्रत्याशियों को चेंज करने का निर्णय लिया है. भाजपा की पहली सूची को लेकर जबरदस्त विरोध है, जो सूची वायरल हुई उसे लेकर छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बड़े नेता परेशान हैं.चुनाव के लिए तरह-तरह के एजेंडे भाजपा अपना रही है. हम उन्हें बस्तर लेकर जाएंगे और वहां विकास दिखाएंगे. बस्तर के अंदरूनी इलाके में स्कूल खुले, सुकमा में बिजली पहुंची. भाजपा ने 15 साल के कार्यकाल में इतना विकास नहीं किया था."

BJP Shop Closed In South India : दक्षिण में बीजेपी की दुकान बंद, लग गया अलीगढ़ का ताला,खड़गे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
Kharge Demands Caste Census: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खेला जाति वाला दांव, कास्ट सेंसस कराने की मांग, महिला आरक्षण पर किया बड़ा दावा
Kharge Called PM Modi Leader Of Liars : झूठों के सरदार हैं पीएम मोदी, जहां गए वहां हारी बीजेपी : मल्लिकार्जुन खड़गे

10 अक्टूबर के बाद जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट: इसके अलावा दीपक बैज ने कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर कहा है कि, "10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस की सूची आ जाएगी, जिन जगहों पर सिंगल नाम तय है, उस पर मुहर लगेगी."वहीं कांग्रेस टिकट दावेदारों के दिल्ली जाने को लेकर दीपक बैज ने कहा कि, "जैसे-जैसे मीटिंग होगी, दावेदारों की बेचैनी बढ़ेगी. हमने उन्हें कहा है कि टिकट हम यहीं से देंगे. दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी."

बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में अभी टिकट दावेदारों को टिकट का इंतजार है. ऐसे में बीजेपी की दूसरी और कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार सबको है. इस बीच प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर भी दोनों राजनीतिक दलों में बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस ने हाल ही बीजेपी की सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रत्याशियों के लिस्ट पर कटाक्ष किया है. दीपक बैज के बयान पर अब तक बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

दीपक बैज का बीजेपी और आरएसएस पर हमला

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि "आरएसएस बीजेपी को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करती है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों को दिल्ली दौड़ ना लगाने की भी सलाह दी है. बैज ने कहा है कि 10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.

प्रदेश में बीजेपी की पहली सूची को लेकर विरोध: दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पर घमासान जारी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर भाजपा उम्मीदवारों की एक सूची वायरल हुई थी, जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि "भाजपा आंतरिक लड़ाई से उभर नहीं पाई है. आरएसएस भाजपा को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करती है. शाह ने बहुत सारे प्रत्याशियों को चेंज करने का निर्णय लिया है. भाजपा की पहली सूची को लेकर जबरदस्त विरोध है, जो सूची वायरल हुई उसे लेकर छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बड़े नेता परेशान हैं.चुनाव के लिए तरह-तरह के एजेंडे भाजपा अपना रही है. हम उन्हें बस्तर लेकर जाएंगे और वहां विकास दिखाएंगे. बस्तर के अंदरूनी इलाके में स्कूल खुले, सुकमा में बिजली पहुंची. भाजपा ने 15 साल के कार्यकाल में इतना विकास नहीं किया था."

BJP Shop Closed In South India : दक्षिण में बीजेपी की दुकान बंद, लग गया अलीगढ़ का ताला,खड़गे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
Kharge Demands Caste Census: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खेला जाति वाला दांव, कास्ट सेंसस कराने की मांग, महिला आरक्षण पर किया बड़ा दावा
Kharge Called PM Modi Leader Of Liars : झूठों के सरदार हैं पीएम मोदी, जहां गए वहां हारी बीजेपी : मल्लिकार्जुन खड़गे

10 अक्टूबर के बाद जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट: इसके अलावा दीपक बैज ने कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर कहा है कि, "10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस की सूची आ जाएगी, जिन जगहों पर सिंगल नाम तय है, उस पर मुहर लगेगी."वहीं कांग्रेस टिकट दावेदारों के दिल्ली जाने को लेकर दीपक बैज ने कहा कि, "जैसे-जैसे मीटिंग होगी, दावेदारों की बेचैनी बढ़ेगी. हमने उन्हें कहा है कि टिकट हम यहीं से देंगे. दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी."

बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में अभी टिकट दावेदारों को टिकट का इंतजार है. ऐसे में बीजेपी की दूसरी और कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार सबको है. इस बीच प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर भी दोनों राजनीतिक दलों में बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस ने हाल ही बीजेपी की सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रत्याशियों के लिस्ट पर कटाक्ष किया है. दीपक बैज के बयान पर अब तक बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.