रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों में कमी आई है. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 1.96% है. रविवार को प्रदेश में हुए 2 हजार 444 सैंपलों की जांच में 48 लोगों की कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 11 जिलों से 48 कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रदेश में आज किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 1207 है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से 2 और मौत
प्रदेश के एक्टिव मरीज की संख्या 1207 : प्रदेश में के मरीज की संख्या 1207 हो गई है. प्रदेश में एक्टिव मरीज रायपुर में 141 है. इसके अलावा दुर्ग में 140 राजनांदगांव में 50 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 11 जिलों में 48 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 18 गौरेला पेंड्रा मरवाही में है. इसके अलावा रायपुर में 7, दुर्ग में 3, बालोद में 4 मरीज मिले हैं.