रायपुर/महासमुंद: कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा उनके लिए खतरनाक साबित हो रहा है, जिनकी उम्र या तो ज्यादा है या फिर जिन्हें पहले से ही कई बीमारियों ने घेर रखा है. महासमुंद के रहने वाले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत रायपुर AIIMS में हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी पुष्टि की है. मरीज लकवा से भी पीड़ित था, जिसके इलाज के लिए वो रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में पहले भर्ती था. बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे AIIMS में भर्ती कराया गया था.
मरीज की उम्र 43 साल थी. वह कोरोना से संक्रमित पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक जावेद अहमद महासमुंद के अयोध्या नगर का रहने वाला था.
पांच महीने पहले उन्हें शरीर के दाहिने अंगों में लकवा मार देने की शिकायत हुई थी, जिसके बाद जावेद का इलाज जारी रहा. कुछ समय के बाद शरीर के बाईं तरफ भी लकवा हो गया. 30 मई की रात उसे इलाज के लिए महासमुंद के आरएलसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान सिटी स्कैन करने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.
RT-PCR जांच में रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव
बीमारी बढ़ता देख मरीज के परिजनों ने राजधानी रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में डॉक्टरों की सलाह ली. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने उसे इलाज के लिए रायपुर लाया. 4 जून को मरीज जावेद अहमद को वेंटिलेटर पर रखा गया. इस दौरान उसकी RT-PCR जांच की गई, जिसमें वो कोविड-19 से संक्रमित मिला. इसके बाद मरीज को रायपुर के AIIMS में शिफ्ट किया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जानिए कैसी है राजधानी में AIIMS की तैयारी
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है. वहीं अब तक कुल 1600 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. 14 जून रविवार को कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 84 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरबा में फिर कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में एक साथ 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं बलरामपुर जिले में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.