रायपुर : राजधानी के VIP रोड स्थित फुंडहर चौक पर बने आदर्श गौठान में अब तक पांच गायों की मौत हो चुकी है. यहां बने आदर्श गौठान में मवेशियों के रहने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है. छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने कार्रवाई की मांग को लेकर एडिशनल कलेक्टर विनीत नंदनवार को ज्ञापन सौंपा.
इस आदर्श गौठान में लगभग 20 गायों को रखा गया है, लेकिन इन गायों के खाने के लिए चारा, पानी और ठहरने के लिए शेड की भी व्यवस्था नहीं की गई है. इस तरह से मवेशियों की मौत हो जाना शासन-प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े करता है.
'जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की जाए कार्रवाई'
आदर्श गौठान में गायों को रखा जरूर गया है, लेकिन इन गायों के लिए यहां पर कोई समुचित व्यवस्था निगम प्रशासन की ओर से नहीं की गई है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि, 'गायों की मौत के मामले में जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए'.
पढ़ें- मवेशियों के लिए 'मौत की शाला' बनते जा रहे हैं गौठान: कृष्णमूर्ति बांधी
छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद का कहना है कि, 'राजधानी रायपुर में भूख से 5 गायों की मौत की खबर मिली है और प्रदेश के दूसरे जिलों में भी भूख से कुछ गायों की मौत पहले भी हो चुकी है'.