रायपुर: राजधानी रायपुर में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बस स्टॉप में फंदे से लटकता मिला. राहगीरों ने घटना की जानकारी तेलीबांधा पुलिस को दी. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
रायपुर: बोलरो और बाइक के बीच टक्कर, एक युवक की मौत
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवक के खुदकुशी करने की आशंका जताई है, हालांकि आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि लोगों के मुताबिक कृषि विश्वविद्यालय के पास स्थित बस स्टॉपेज पर एक शव होने की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की. शव की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी मुकीम अहमद के तौर पर हुई है, जो गोल बाजार इलाके में सब्जी का ठेला लगाता था.
रायपुर: मौत के बाद मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव, शव को लेकर दिखी भारी लापरवाही
आत्महत्या करने का कारण अज्ञात
फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. आत्महत्या करने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. साथ ही यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि इतनी दूर बस स्टॉपेज पर क्यों जान दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके परिजनों के आने के बाद ही पूछताछ में कुछ सामने आ सकेगा.