ETV Bharat / state

रायपुर में कोविड सेंटर के पास मिली अज्ञात महिला की लाश की हुई पहचान

author img

By

Published : May 11, 2021, 1:31 PM IST

रायपुर के माना कोविड सेंटर के पास कुछ दिनों पहले अज्ञात महिला की लाश मिली थी. इसकी पहचान हो गई है. महिला वेश्यावृत्ति करने वाली बताई जा रही है. महिला की मौत के मामले में तीन आरोपियों की पहचान हुई है. जिसमें से दो गिरफ्तार हुए हैं, वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार है.

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

रायपुर: पिछले दिनों रायपुर के माना कोविड सेंटर के पास अज्ञात महिला की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला गज्जीटोला की रहने वाली थी. पुलिस के मुताबिक वो वेश्यावृत्ति करती थी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक डॉक्टर शामिल है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है. आरोपियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है.

अज्ञात महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने विज्ञापन जारी किया था. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि महिला का तलाक हो चुका है. घटना के पहले तीनों आरोपी मृतका के साथ थे, साथ ही सबने शराब पी थी. बाद में उसकी मौत हो गई. तीनों ने कोविड सेंटर के पास महिला के शव को छोड़ दिया और फरार हो गए. सड़क पर महिला का शव देखकर मॉर्निंग वॉक करने आए स्थानीय रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद माना थाना पुलिस की टीम जांच में जुट गई. महिला की शिनाख्त हो चुकी है.

बेमेतरा में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत, 6 घायल


सीसीटीवी फुटेज से हुआ आरोपियों का खुलासा

साइबर सेल की टीम ने मृतका की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. रायपुर पुलिस के फेसबुक पेज में मृतका की फोटो शेयर करने के साथ ही व्हाट्सएप में भी फोटो और जानकारी प्रसारित की गई. इस दौरान मृतका का जेठ उसकी फोटो की पहचान कर पुलिस को फोन कर मृतका के संबंध में जानकारी दी. मृतका की पहचान के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसमें लाल रंग की कार से महिला का शव बाहर निकालते हुए देखा गया. जिसके बाद कार मालिक की तलाश में पुलिस जुट गई.

ये है पूरी घटना

मृतका ने 9 साल पहले लव मैरिज की थी. उसकी 7 साल की बेटी भी है. 2 साल पहले महिला के पति की मृत्यु के बाद वो अपनी बेटी को लेकर अपने माता-पिता के घर गज्जीटोला जाकर रहने लगी. उसके कुछ दिनों बाद बेटी को वहीं छोड़कर खुद रायपुर आ गई. चंगोराभाठा में किराये का मकान लेकर झाड़ू-पोंछा का काम कर अपना जीवन यापन कर रही थी . इस दौरान उसकी पहचान खमतराई निवासी विनय से हुई, जिस पर वेश्यावृत्ति का धंधा करवाने का आरोप है. उसके इस काम में उपेन्द्र यादव उसका साथी था, जो ग्राहक तलाश करता था. दोनों के साथ मिलकर महिला वेश्यावृत्ति के दलदल में फंस गई, उसे शराब पीने की भी लत लग गई. महिला 3 और 4 मई के बीच भी डीडी नगर निवासी सुमित लिमटे के पास गई, जो कि पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है. वहां दोनों ने जमकर शराब पी. अत्यधिक शराब पीने से वो बेहोश हो गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसकी सूचना डॉक्टर ने अन्य दो आरोपियों को दी. जिसके बाद तीनों आरोपी सुमित की कार से मृतका को सड़क में उतारकर आ गए. इसी दौरान मृतका की मौत हो गई.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपियों ने मृतका के बेहोश होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराया. माना थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उपेन्द्र यादव और सुमित लिमटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी विनय फरार है. मामले में उपयोग में लाई जाने वाली कार और 2 मोबाइल फोन को जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं.

रायपुर: पिछले दिनों रायपुर के माना कोविड सेंटर के पास अज्ञात महिला की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला गज्जीटोला की रहने वाली थी. पुलिस के मुताबिक वो वेश्यावृत्ति करती थी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक डॉक्टर शामिल है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है. आरोपियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है.

अज्ञात महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने विज्ञापन जारी किया था. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि महिला का तलाक हो चुका है. घटना के पहले तीनों आरोपी मृतका के साथ थे, साथ ही सबने शराब पी थी. बाद में उसकी मौत हो गई. तीनों ने कोविड सेंटर के पास महिला के शव को छोड़ दिया और फरार हो गए. सड़क पर महिला का शव देखकर मॉर्निंग वॉक करने आए स्थानीय रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद माना थाना पुलिस की टीम जांच में जुट गई. महिला की शिनाख्त हो चुकी है.

बेमेतरा में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत, 6 घायल


सीसीटीवी फुटेज से हुआ आरोपियों का खुलासा

साइबर सेल की टीम ने मृतका की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. रायपुर पुलिस के फेसबुक पेज में मृतका की फोटो शेयर करने के साथ ही व्हाट्सएप में भी फोटो और जानकारी प्रसारित की गई. इस दौरान मृतका का जेठ उसकी फोटो की पहचान कर पुलिस को फोन कर मृतका के संबंध में जानकारी दी. मृतका की पहचान के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसमें लाल रंग की कार से महिला का शव बाहर निकालते हुए देखा गया. जिसके बाद कार मालिक की तलाश में पुलिस जुट गई.

ये है पूरी घटना

मृतका ने 9 साल पहले लव मैरिज की थी. उसकी 7 साल की बेटी भी है. 2 साल पहले महिला के पति की मृत्यु के बाद वो अपनी बेटी को लेकर अपने माता-पिता के घर गज्जीटोला जाकर रहने लगी. उसके कुछ दिनों बाद बेटी को वहीं छोड़कर खुद रायपुर आ गई. चंगोराभाठा में किराये का मकान लेकर झाड़ू-पोंछा का काम कर अपना जीवन यापन कर रही थी . इस दौरान उसकी पहचान खमतराई निवासी विनय से हुई, जिस पर वेश्यावृत्ति का धंधा करवाने का आरोप है. उसके इस काम में उपेन्द्र यादव उसका साथी था, जो ग्राहक तलाश करता था. दोनों के साथ मिलकर महिला वेश्यावृत्ति के दलदल में फंस गई, उसे शराब पीने की भी लत लग गई. महिला 3 और 4 मई के बीच भी डीडी नगर निवासी सुमित लिमटे के पास गई, जो कि पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है. वहां दोनों ने जमकर शराब पी. अत्यधिक शराब पीने से वो बेहोश हो गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसकी सूचना डॉक्टर ने अन्य दो आरोपियों को दी. जिसके बाद तीनों आरोपी सुमित की कार से मृतका को सड़क में उतारकर आ गए. इसी दौरान मृतका की मौत हो गई.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपियों ने मृतका के बेहोश होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराया. माना थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उपेन्द्र यादव और सुमित लिमटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी विनय फरार है. मामले में उपयोग में लाई जाने वाली कार और 2 मोबाइल फोन को जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.