ETV Bharat / state

रायपुरः उरला बड़े तालाब के पास मिली आतंक की लाश - raipur crime news

रायपुर के उरला क्षेत्र में मंगलवार को देर रात बड़े तालाब के पास रुपेश देवांगन उर्फ आतंक की लाश मिली है. पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है.

raipur Urla murder case
रायपुर उरला मर्डर केस
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 8:12 AM IST

रायपुरः उरला क्षेत्र के बड़े तालाब के पास मंगलवार देर रात रुपेश देवांगन उर्फ आतंक की लाश मिली है. आसपास के लोगों ने लाश को देख पुलिस को इसकी की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक का नाम रुपेश देवांगन उर्फ आतंक बताया जा रहा है. रुपेश देवांगन की लाश उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बड़े तालाब के पास मिली है. रुपेश देवांगन के गले पर धारदार चाकू का निशान है. रुपेश देवांगन की गाड़ी घटना स्थल पर ही चालू हालत मिली थी. पुलिस को लाश के पास से रुपेश देवांगन का मोबाइल भी मिला है. लोगों के मुताबिक मृतक नशे का आदि था.

रुपेश पर हत्या का आरोप
2 दिन पहले ही पुलिस ने मृतक को किसी पुराने मामले में पूछताछ के लिए उरला थाना बुलाया गया था. जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. जानकारी के मुताबिक बिरगांव और आसपास के इलाके में पिछले कुछ सालों से मृतक रुपेश देवांगन का आतंक बहुत फैला हुआ था. मृतक रुपेश पर हत्या का भी आरोप है. हालांकि गवाह न मिलने के कारण फिलहाल उसे छोड़ दिया गया था.

पढ़ेंः-दुर्ग: बैंकों से लोन लेकर करती थी ठगी, करीब 200 महिलाओं को बनाया शिकार

पुलिस के मुताबिक रुपेश देवांगन को प्लान करके मारा गया है. मृतक को तालाब के पास बुलाया गया होगा. जिसके बाद उसके गले पर चाकू या बोतल से वार करके उसकी हत्या की गई है.

रायपुरः उरला क्षेत्र के बड़े तालाब के पास मंगलवार देर रात रुपेश देवांगन उर्फ आतंक की लाश मिली है. आसपास के लोगों ने लाश को देख पुलिस को इसकी की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक का नाम रुपेश देवांगन उर्फ आतंक बताया जा रहा है. रुपेश देवांगन की लाश उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बड़े तालाब के पास मिली है. रुपेश देवांगन के गले पर धारदार चाकू का निशान है. रुपेश देवांगन की गाड़ी घटना स्थल पर ही चालू हालत मिली थी. पुलिस को लाश के पास से रुपेश देवांगन का मोबाइल भी मिला है. लोगों के मुताबिक मृतक नशे का आदि था.

रुपेश पर हत्या का आरोप
2 दिन पहले ही पुलिस ने मृतक को किसी पुराने मामले में पूछताछ के लिए उरला थाना बुलाया गया था. जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. जानकारी के मुताबिक बिरगांव और आसपास के इलाके में पिछले कुछ सालों से मृतक रुपेश देवांगन का आतंक बहुत फैला हुआ था. मृतक रुपेश पर हत्या का भी आरोप है. हालांकि गवाह न मिलने के कारण फिलहाल उसे छोड़ दिया गया था.

पढ़ेंः-दुर्ग: बैंकों से लोन लेकर करती थी ठगी, करीब 200 महिलाओं को बनाया शिकार

पुलिस के मुताबिक रुपेश देवांगन को प्लान करके मारा गया है. मृतक को तालाब के पास बुलाया गया होगा. जिसके बाद उसके गले पर चाकू या बोतल से वार करके उसकी हत्या की गई है.

Intro:राजधानी रायपुर के उल्ला क्षेत्र के बड़े तालाब मैं देर रात रुपेश देवांगन की बॉडी मिलने से इलाके में डर का माहौल है आसपास के लोगों द्वारा बॉडी देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस आकर घटनास्थल की जांच कर बॉडी को अपने साथ ले गई है पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुलिस द्वारा कल की जाएगी।Body:मूल खबर मौजों से भेजी जा चुकी है मृतक की फोटो रैप भेजी जा रही हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.