बेमेतरा: नवागढ़ भाजपा कार्यालय में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व नवागढ़ के भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूर्व में विधानसभा चुनाव में गंजाजल की कसम खाकर शराब बंदी की बात कही थी जो अमल नहीं हुआ. बघेल ने कहा कि कांग्रेस अब बछिया की पूंछ पकड़कर कसम भी खा लें तो यहां की जनता उनकी बातों पर विश्वास नहीं करने वाली है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पूर्व मंत्री का आरोप: पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात कही है. लेकिन कांग्रेस ये राशि किश्तों में देगी. जबकि भाजपा 3100 रुपये नकद एक मुश्त किसानों को देगी. दयाल दास ने कहा कि भाजपा ने महिलाओं के लिए 12 हजार प्रति वर्ष देने की घोषणा की है जिससे छत्तीसगढ़ की महिलाओं में खुशी की लहर है.
इस बार कांग्रेस ने नहीं किया शराबबंदी का वादा: पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि भूपेश सरकार ने पिछले किए हुए वादे अब तक पूरे नहीं किया और अब नए वादे कर दिए. शराबबंदी की बात भी जुमला निकली. इस साल कांग्रेस ने शराबबंदी की घोषणा नहीं की. बघेल ने कहा कि इस बार कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की बातों का भी छत्तीसगढ़ की जनता विश्वास नहीं कर रही हैं.