ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा: शुक्रवार को मिले 479 कोरोना संक्रमित मरीज, 2 की हुई मौत - छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को राज्य में कुल 479 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है. अभी पूरे प्रदेश में कुल 3276 एक्टिव मरीज हैं

danger of fourth wave of corona in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 12:56 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. लगातार पॉजिटिविटी दर भी बढ़ने लगा है. जिससे कोरोना का खौफ व्याप्त हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश में 10 हजार से अधिक कोरोना सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 479 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश के 27 जिलों से 479 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नारायणपुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नही मिला है प्रदेश में आज 2 मरीज की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 3276 है.



छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी: प्रदेश में के मरीज की संख्या 3276 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 668 हैं. इसके अलावा दुर्ग में 467 और राजनांदगांव में 285 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या रायपुर में है. यहां 77 मरीज मिले हैं. दुर्ग में 67 और बिलासपुर में 25 मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: दुर्ग की ट्रांसजेंडर कंचन दीदी कैसे बनीं वैक्सीन दीदी, जानिए

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या

जिला एक्टिव मरीज
दुर्ग 467
राजनंदगांव 285
बालोद 122
बेमेतरा 89
कबीरधाम 43
रायपुर 668
धमतरी 120
बलौदा बाजार126
महासमुंद 160
गरियाबंद 11
बिलासपुर161
रायगढ़ 199
कोरबा 151
जांजगीर चांपा90
मुंगेली 23
गौरेला पेंड्रा मरवाही 51
सरगुजा95
कोरिया 39
सूरजपुर 35
बलरामपुर 33
जशपुर188
बस्तर 90
कोंडागांव 17
दंतेवाड़ा 13
सुकमा 7
कांकेर 50
नारायणपुर 3
बीजापुर 10
कुल योग 3276


रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. लगातार पॉजिटिविटी दर भी बढ़ने लगा है. जिससे कोरोना का खौफ व्याप्त हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश में 10 हजार से अधिक कोरोना सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 479 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश के 27 जिलों से 479 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नारायणपुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नही मिला है प्रदेश में आज 2 मरीज की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 3276 है.



छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी: प्रदेश में के मरीज की संख्या 3276 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 668 हैं. इसके अलावा दुर्ग में 467 और राजनांदगांव में 285 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या रायपुर में है. यहां 77 मरीज मिले हैं. दुर्ग में 67 और बिलासपुर में 25 मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: दुर्ग की ट्रांसजेंडर कंचन दीदी कैसे बनीं वैक्सीन दीदी, जानिए

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या

जिला एक्टिव मरीज
दुर्ग 467
राजनंदगांव 285
बालोद 122
बेमेतरा 89
कबीरधाम 43
रायपुर 668
धमतरी 120
बलौदा बाजार126
महासमुंद 160
गरियाबंद 11
बिलासपुर161
रायगढ़ 199
कोरबा 151
जांजगीर चांपा90
मुंगेली 23
गौरेला पेंड्रा मरवाही 51
सरगुजा95
कोरिया 39
सूरजपुर 35
बलरामपुर 33
जशपुर188
बस्तर 90
कोंडागांव 17
दंतेवाड़ा 13
सुकमा 7
कांकेर 50
नारायणपुर 3
बीजापुर 10
कुल योग 3276


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.