ETV Bharat / state

इस मासूम की अदाओं के दीवाने हुए लोग, TikTok सेंसेशन है ये बच्चा - इंस्टाग्राम

टिकटॉक और इंस्टाग्राम में एक बच्चे का वीडियो खूब चर्चा में है. बच्चे का वीडियो लोगों को खूब भा रहा है.

Dancing video of Kiyan Ramrakhyani
कियान रामरख्यानी
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 9:34 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के महावीर नगर में रहने वाला 3 साल का बच्चा कियान रामराख्यानी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कियान टिक-टॉक पर अपने वीडियो की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. कियान का ये वीडियो आपको भी बार-बार उसे देखने पर मजबूर कर देगा.

कियान का वीडियो

कियान रामराख्यानी की मां किरण रामराख्यानी ने बताया कि 'महज 2 साल की उम्र में कियान खुद से सोशल मीडिया देखकर अल्फाबैट्स बोलना सीख गया. अभी भी कई राइम्ज भी सोशल मीडिया से देख-देख कर सीखता है. किरण ने बताया कि टिक-टॉक वीडियो देखकर और दूसरे को फॉलो करते हुए खुद कियान भी एक्टिंग और डांस करता है'.

Dancing video of Kiyan Ramrakhyani
कियान रामरख्यानी

जो देखता है उसकी एक्टिंग करता है कियान
तीन साल का कियान जो देखता है, उसे तुरंत सीख कर कैमरे के सामने कॉपी कर देता है. इस प्रतिभा और हुनर को देखते हुए उसके माता-पिता ने उसे आने वाले समय में पूरा सपोर्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 'अगर ये एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहेगा तो हम उसे पूरा सपोर्ट करेंगे. उसके लिए उसे एक्टिंग क्लासेस भी ज्वाइन करवाएंगे.' बता दें कि कियान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है. सोशल मीडिया पर कियान काफी ट्रेंडिंग है.

Dancing video of Kiyan Ramrakhyani
कियान रामरख्यानी
Dancing video of Kiyan Ramrakhyani
कियान रामरख्यानी

इंस्टाग्राम में भी ट्रेंड कर रहा वीडियो
कियान के डांस का वीडियो टिकटॉक और इंस्टाग्राम में काफी ट्रेंड कर रहा है. बता दें अभी कियान ने शॉप क्लिक कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया है. जिसका रिजल्ट 13 फरवरी को घोषित होने वाला है.

रायपुर: राजधानी रायपुर के महावीर नगर में रहने वाला 3 साल का बच्चा कियान रामराख्यानी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कियान टिक-टॉक पर अपने वीडियो की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. कियान का ये वीडियो आपको भी बार-बार उसे देखने पर मजबूर कर देगा.

कियान का वीडियो

कियान रामराख्यानी की मां किरण रामराख्यानी ने बताया कि 'महज 2 साल की उम्र में कियान खुद से सोशल मीडिया देखकर अल्फाबैट्स बोलना सीख गया. अभी भी कई राइम्ज भी सोशल मीडिया से देख-देख कर सीखता है. किरण ने बताया कि टिक-टॉक वीडियो देखकर और दूसरे को फॉलो करते हुए खुद कियान भी एक्टिंग और डांस करता है'.

Dancing video of Kiyan Ramrakhyani
कियान रामरख्यानी

जो देखता है उसकी एक्टिंग करता है कियान
तीन साल का कियान जो देखता है, उसे तुरंत सीख कर कैमरे के सामने कॉपी कर देता है. इस प्रतिभा और हुनर को देखते हुए उसके माता-पिता ने उसे आने वाले समय में पूरा सपोर्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 'अगर ये एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहेगा तो हम उसे पूरा सपोर्ट करेंगे. उसके लिए उसे एक्टिंग क्लासेस भी ज्वाइन करवाएंगे.' बता दें कि कियान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है. सोशल मीडिया पर कियान काफी ट्रेंडिंग है.

Dancing video of Kiyan Ramrakhyani
कियान रामरख्यानी
Dancing video of Kiyan Ramrakhyani
कियान रामरख्यानी

इंस्टाग्राम में भी ट्रेंड कर रहा वीडियो
कियान के डांस का वीडियो टिकटॉक और इंस्टाग्राम में काफी ट्रेंड कर रहा है. बता दें अभी कियान ने शॉप क्लिक कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया है. जिसका रिजल्ट 13 फरवरी को घोषित होने वाला है.

Intro:कुछ लोग होते हैं जो बचपन से ही प्रतिभा के धनी होते हैं उसे हम गॉड गिफ्टेड भी कहते हैं यानी ईश्वर से मिला हुआ तोहफा जैसे कि आपने देखा होगा कई बच्चे ऐसे होते है जो छोटे से ही उम्र में कमल कर दिखाते है कोई मे गाना गाने का तो कोई मे डांस का तो कोई मे खेल कूद का जिससे देख कर आँखे चौधिया जाती है तो कोई एक्टिंग के जरिए अपना लोहा मनवा लेता है इसी कड़ी में राजधानी रायपुर का एक 3 साल का बच्चा कियान रामराख्यानी जो कि अभी टिकटॉक और इंस्टाग्राम में काफी ट्रेंड कर रहा है बता दे कि कियान रामराख्यानी रायपुर के महावीर नगर का रहने वाला है और अभी कियान ने शॉप क्लिक कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया है जिसके रिजल्ट 13 फरवरी को घोषित किए जाएंगे आपको बता दें कि यह बालक प्रतिभा का धनी है पर इसके फैमिली बैकग्राउंड की बात की जाए तो इसके फैमिली में कोई भी सिंगिंग और डांसिंग नहीं करता है।




Body:कियान रामराख्यानी की माता किरण रामराख्यानी ने बताया कि महज 2 साल की उम्र में यह बालक खुद से यूट्यूब देखकर ए से जेड तक बोलना सीख गया और कई राइम्ज़ भी यूट्यूब से देख देख कर सीखता है । 3 साल की उम्र का यह बालक टिक टॉक वीडियो देखकर और दूसरे को फॉलो करते हुए खुद भी एक्टिंग करता है और डांस करता है एमएम प्ले ग्रुप स्कूल का यह छात्र प्रतिभा का धनी है छोटी सी उम्र में ही यह बालक जो देखता है उसे तुरंत सीख के कैमरे के सामने कॉपी कर लेता है इस प्रतिभा और हुनर को देखते हुए उसके माता-पिता ने उसे आने वाले समय में संपूर्ण मदद करने की बात कही और कहा कि अगर यह अभिनय में अपना करियर बनाना चाहेगा तो हम उसकी पूरी मदद करेंगे और उसके लिए उसे एक्टिंग क्लासेस भी ज्वाइन करवाएंगे आपको बता दें कि कियान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है और सोशल मीडिया पर कियान काफी ट्रेंडिंग है।

बाइट :- किरण रामराख्यानी ( कियान रामराख्यानी की माता )


Conclusion:
Last Updated : Feb 11, 2020, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.