रायपुर: राजधानी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला बीते गुरुवार की देर रात खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कचना में आया है. यहां मामूली विवाद में दो युवकों ने धारदार हथियार से डेयरी कर्मचारी पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद मोहल्ले के सभी लोगों ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आगे जांच कर रही है.
दो युवकों ने धारदार चाकू से किया हमला
मामूली विवाद में नशे में धुत दो युवकों ने धारदार हथियार से डेयरी कर्मचारी पर हमला कर दिया. वहीं पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि डेयरी कर्मचारी अपने साथियों के साथ खड़ा था. तभी दो युवकों ने उसकी गाड़ी को ठोकर मार दी. इसी बात पर बहस हुई और युवकों ने उसपर चाकू से हमला किया. इसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कांकेर: नाबालिग ने युवक पर किया चाकू से हमला
असामाजिक तत्वों का अक्सर लगा रहता है जमावड़ा
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को बताया गया कि कचना और खम्हारडीह में कई जगहों पर अवैध शराब की बिक्री होती है. साथ ही रेलवे पटरी के पास सट्टा भी खेला जाता है. इससे इलाके में असहज माहौल बना रहता है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.