ETV Bharat / state

एकादशी पर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, फिर मनेगी दिवाली, जानिए वजह - महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा

Great news for Chhattisgarh employees:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दोनों चरण की वोटिंग हो चुकी है. अब 3 दिसंबर को नतीजे का इंतजार है. लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनका महंगाई भत्ता चार फीसदी और बढ़ेगा. डीए बढ़ने पर कर्मचारी संगठन काफी खुश हैं.

da will increase by 4 percent
कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2023, 5:20 PM IST

डीए बढ़ने की खुशखबरी

रायपुर: राज्य सरकार के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि दीपावली के मौके पर उनका लंबित महंगाई भत्ता जरूर बढ़ेगा. पर चुनाव के चलते महंगाई भत्ता नहीं बढ़ पाया. चुनाव खत्म होने के बाद ये खबर आई की कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी और बढ़ने वाला है. खबर जैसे ही फैली कर्मचारियों ने ऐलान का स्वागत किया और सरकार को धन्यवाद दिया. निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के दौरान ही इसकी अनुमति दी है. राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद वित्त विभाग के पास फैसला भेजा जाएगा. वित्त विभाग जैसे ही मंजूरी देगा चार फीसदी डीए बढ़ाने का निर्णय अमल में आ जाएगा.

देव एकादशी पर सौगात: राज्य सरकार के कर्मचारियों को पहले से 42 फीसदी डीए मिल रहा है. अब 4 फीसदी डीए और बढ़ने के बाद डीए का आंकड़ा 46 फीसदी तक पहुंच जाएगा. कर्मचारियों का कहना था कि वो लंबे समय से डीए बढ़ाने जाने की मांग कर रहे थे. पड़ोसी राज्यों में डीए बढ़ाए जाने का हवाला भी कर्मचारी संगठनों ने सरकार को दिया था. सरकार भी डीए बढ़ाए जाने को लेकर गंभीर थी. चुनाव के चलते जैसे ही आचार संहिता लगी, कर्मचारी मायूस हो गए. अब जब आचार संहिता के दौरान ही डीए बढ़ाए जाने की खबर आई है, कर्मचारी संगठनों में खुशी का माहौल है.

4 फीसदी बढ़ेगा महंगाई भत्ता: राज्य सरकार के कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर खुशी में नारे लगाए. कर्मचारी संगठनों और कर्मचारियों ने राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग दोनों को इसके लिए धन्यवाद दिया है. कर्मचारियों की दलील थी कि लगातार बढ़ रही महंगाई से वो परेशान हैं. दवा से लेकर खाने पीने तक की चीजें उनकी पहुंच से बाहर हैं. ऐसे में अगर जल्द महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया गया तो घर चलाना मुश्किल हो जाएगा. कर्मचारी संगठनों की मांग पर राज्य सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जिसके बाद डीए बढ़ने का रास्ता साफ हो गया.

छत्तीसगढ़ चुनाव में संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का बड़ा फैसला, बीजेपी को समर्थन का किया ऐलान
Service Cooperative Society Manager Protest: राजनांदगांव में उग्र हुए सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक, धान खरीदी हो सकती है प्रभावित
Contract Employees Protest: संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन, वादों की निकाली जाएगी बारात

डीए बढ़ने की खुशखबरी

रायपुर: राज्य सरकार के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि दीपावली के मौके पर उनका लंबित महंगाई भत्ता जरूर बढ़ेगा. पर चुनाव के चलते महंगाई भत्ता नहीं बढ़ पाया. चुनाव खत्म होने के बाद ये खबर आई की कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी और बढ़ने वाला है. खबर जैसे ही फैली कर्मचारियों ने ऐलान का स्वागत किया और सरकार को धन्यवाद दिया. निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के दौरान ही इसकी अनुमति दी है. राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद वित्त विभाग के पास फैसला भेजा जाएगा. वित्त विभाग जैसे ही मंजूरी देगा चार फीसदी डीए बढ़ाने का निर्णय अमल में आ जाएगा.

देव एकादशी पर सौगात: राज्य सरकार के कर्मचारियों को पहले से 42 फीसदी डीए मिल रहा है. अब 4 फीसदी डीए और बढ़ने के बाद डीए का आंकड़ा 46 फीसदी तक पहुंच जाएगा. कर्मचारियों का कहना था कि वो लंबे समय से डीए बढ़ाने जाने की मांग कर रहे थे. पड़ोसी राज्यों में डीए बढ़ाए जाने का हवाला भी कर्मचारी संगठनों ने सरकार को दिया था. सरकार भी डीए बढ़ाए जाने को लेकर गंभीर थी. चुनाव के चलते जैसे ही आचार संहिता लगी, कर्मचारी मायूस हो गए. अब जब आचार संहिता के दौरान ही डीए बढ़ाए जाने की खबर आई है, कर्मचारी संगठनों में खुशी का माहौल है.

4 फीसदी बढ़ेगा महंगाई भत्ता: राज्य सरकार के कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर खुशी में नारे लगाए. कर्मचारी संगठनों और कर्मचारियों ने राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग दोनों को इसके लिए धन्यवाद दिया है. कर्मचारियों की दलील थी कि लगातार बढ़ रही महंगाई से वो परेशान हैं. दवा से लेकर खाने पीने तक की चीजें उनकी पहुंच से बाहर हैं. ऐसे में अगर जल्द महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया गया तो घर चलाना मुश्किल हो जाएगा. कर्मचारी संगठनों की मांग पर राज्य सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जिसके बाद डीए बढ़ने का रास्ता साफ हो गया.

छत्तीसगढ़ चुनाव में संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का बड़ा फैसला, बीजेपी को समर्थन का किया ऐलान
Service Cooperative Society Manager Protest: राजनांदगांव में उग्र हुए सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक, धान खरीदी हो सकती है प्रभावित
Contract Employees Protest: संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन, वादों की निकाली जाएगी बारात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.