रायपुर : भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. प्रदेश प्रभारी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और सह प्रभारी के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय प्रवास कार्यक्रम में साथ हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मौजूद हैं. इस वक्त संभागीय, जिला, सह प्रभारी और प्रदेश मोर्चा की बैठक चल रही है.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी साढ़े 3 बजे निरंजन धर्मशाला में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के भाई के शोक सभा कार्यक्रम में शामिल होंगी. डी पुरंदेश्वरी 4 जनवरी को बलौदाबाजार जिले में बैठक लेंगी. महासमुंद में 5 जनवरी को भाजपा जिला कार्यालय में विभिन्न स्तर की बैठक लेंगी. प्रदेश प्रभारी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय साथ रहेंगे.
पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर को आज देंगे करोड़ों की सौगात
मुंगेली, बेमेतरा दौरा
प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन 4 जनवरी को मुंगेली जिले में बैठक लेंगे. 5 जनवरी को बेमेतरा जिले में भाजपा जिला कार्यालय में विभिन्न स्तर की बैठक में शामिल होंगे. सह प्रभारी के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय साथ रहेंगे. मुंगेली जिले के प्रवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी साथ रहेंगे.
![D Purandeswari meeting with BJP members in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-raipur-update-av-7208443_03012021125428_0301f_00763_271.jpg)
![D Purandeswari meeting with BJP members in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-raipur-update-av-7208443_03012021125421_0301f_00763_330.jpg)