रायपुर: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लगातार कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जिसके तहत देश के अन्य राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस एक के बाद एक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. बुधवार को कांग्रेस ने सभी जिला और ब्लॉक मुख्याल स्तर पर साइकिल रैली निकाली. रायपुर में निकाली गई साइकिल रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और महापौर एजाज ढेबर सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. यह साइकिल रैली कोतवाली से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए शास्त्री चौक पर समाप्त हुई.
रैली के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई को लेकर आज प्रदेश भर में साइकिल रैली की जा रही है. इस प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार से आग्रह किया जा रहा है कि आम जनता की जेब में डाका डालना छोड़ें. पिछले 7 सालों में पेट्रोल डीजल से 25 लाख करोड केंद्र सरकार ने मुनाफा कमाया है. इस मुनाफे से आम जनता को बहुत ज्यादा तकलीफ हुई. हम चाहते हैं कि सरकार जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम कम करे.
मरकाम ने कहा कि मोदी कहते थे कि 'बहुत हुई गई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार' लेकिन अब जनता कहती है 'बहुत हो गई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार' . पिछले 1 साल में 69 बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 1 साल के अंदर चार लाख करोड़ रुपया केंद्र सरकार ने कमाया है.
बता दें कि 6 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदर्शनों की एक शृंखला तय हुई थी. इसके तहत 14 जुलाई को सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में साइकिल यात्रा निलाली गई. वहीं 17 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में पैदल मार्च निकालकर केंद्र सरकार को संदेश देने की कोशिश होगी.