रायपुर: साइबर क्राइम का दायरा अब बढ़ता ही जा रहा है. (cyber crime ) छत्तीसगढ़ में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस इन घटनाओं पर लगाम कसने की कोशिश कर रही है, लेकिन घटनाएं कम नहीं हो रही है. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. (Cyber fraud from Ramvichar Netam) पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस घटना की जांच चल रही है.
क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम (rajya sabha mp ramvichar netam) के क्रेडिट कार्ड की वैधता 2020 में समाप्त हो गई थी. रामविचार ने उसे नष्ट कर दिया था. लेकिन बैंक उन्हें बिना जानकारी दिए कार्ड को रिन्यू कर दिया. राज्यसभा सांसद, नेताम के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ठगों ने हजारों रुपए निकाल लिए.
मंत्रालय के बाबू बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार
बैंक से आया फोन तो हुआ खुलासा
ठगी का खुलासा तब हुआ जब बैंक से राज्यसभा सांसद को पैसों के पेमेंट के लिए फोन आया. राज्यसभा सांसद ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई. तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही घटना की जांच
तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक घटना 24 फरवरी 2021 की है, जब ठग ने राज्यसभा सांसद के नष्ट किए गए क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके 36844 रुपयों का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया. इसे यूएस डॉलर के रूप में किया गया है. जिसके बाद बैंक की ओर से टैक्स लगाने पर भुगतान की जाने वाली रकम 45678 रुपए पहुंच गई. इस राशि के भुगतान के लिए बैंक लगातार राज्यसभा सांसद नेताम को फोन कर रहा था. जिसके बाद राज्यसभा सांसद ने स्वयं के पास उक्त खाता का किसी भी प्रकार का क्रेडिट कार्ड नहीं होना बताया. क्योंकि राज्यसभा सांसद ने कार्ड की वैधता खत्म होने के बाद उसे 2020 में नष्ट कर दिया था.