ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Raipur: आर्मी अफसर बनकर सोशल मीडिया पर दिया इश्तिहार, फिर किया साइबर फ्रॉड ! - राजेंद्र नगर थाना प्रभारी

पुलिस की जागरूकता और तमाम अपीलों के बाद भी लोग साइबर फ्राॅड के झांसे में आकर अपने खून पसीने की कमाई गवां रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. यहां साइबर ठग ने खुद को सेना का आधिकारी बताकर पहले तो बजाज काॅलोनी के एक व्यक्ति को भरोसे में लिया, फिर झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए ठग लिए. Raipur crime news

Raipur crime news
न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 3:22 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने खुद को आर्मी का अफसर बताकर लाखों की ठगी की है. ठग ने फेसबुक पर घरेलू सामान बेचने का विज्ञापन जारी किया था, जिसका सौदा रायपुर के युवक ने फोन के जरिए किया. युवक ने डेढ़ लाख से अधिक रुपए ठग के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद भी जब समान नहीं पहुंचा तो युवक को ठगी का एहसास हुआ फिर उसने शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात फोन धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घर के सामान को बेचने के लिए विज्ञापन देकर दिया झांसा: पुलिस के मुताबिक मामला "न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां बजाज कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र पेसवा से साइबर ठगी हुई है. पीड़ित ने फेसबुक पर घरेलू सामान बेचने का विज्ञापन देखा था, जिसमें कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया गया था. उस नंबर पर संपर्क किया तो फोन धारक ने खुद को आर्मी का अफसर बताकर झांसे में लिया. इसके बाद सामानों का सौदा तय हुआ. फिर अलग-अलग किस्तों में उनके बताए अकाउंट में कुल 1 लाख 65 हजार 430 रुपए जमा कराए. पैसा जमा होने के बाद भी जब समान नहीं पहुंचा तो उसे ठगी का अहसास हुआ."

हाईटेक छत्तीसगढ़ पुलिस: साइबर ठगों के जबड़े से निकाल लिए 26 लाख रुपये

क्या कहते हैं पुलिस अफसर: राजेंद्र नगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि "बजाज कॉलोनी के रहने वाले युवक के साथ साइबर ठगी हुई है. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साइबर सेल पूरे मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.पुलिस अकाउंट और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है."

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने खुद को आर्मी का अफसर बताकर लाखों की ठगी की है. ठग ने फेसबुक पर घरेलू सामान बेचने का विज्ञापन जारी किया था, जिसका सौदा रायपुर के युवक ने फोन के जरिए किया. युवक ने डेढ़ लाख से अधिक रुपए ठग के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद भी जब समान नहीं पहुंचा तो युवक को ठगी का एहसास हुआ फिर उसने शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात फोन धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घर के सामान को बेचने के लिए विज्ञापन देकर दिया झांसा: पुलिस के मुताबिक मामला "न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां बजाज कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र पेसवा से साइबर ठगी हुई है. पीड़ित ने फेसबुक पर घरेलू सामान बेचने का विज्ञापन देखा था, जिसमें कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया गया था. उस नंबर पर संपर्क किया तो फोन धारक ने खुद को आर्मी का अफसर बताकर झांसे में लिया. इसके बाद सामानों का सौदा तय हुआ. फिर अलग-अलग किस्तों में उनके बताए अकाउंट में कुल 1 लाख 65 हजार 430 रुपए जमा कराए. पैसा जमा होने के बाद भी जब समान नहीं पहुंचा तो उसे ठगी का अहसास हुआ."

हाईटेक छत्तीसगढ़ पुलिस: साइबर ठगों के जबड़े से निकाल लिए 26 लाख रुपये

क्या कहते हैं पुलिस अफसर: राजेंद्र नगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि "बजाज कॉलोनी के रहने वाले युवक के साथ साइबर ठगी हुई है. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साइबर सेल पूरे मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.पुलिस अकाउंट और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.