ETV Bharat / state

Cyber fraud: सावधान! आधार को पैन से लिंक कराने के नाम पर हो सकती है ठगी, ऐसे बचें

डिजिटल सुविधा होने से जितना लाभ लोगों को मिल रहा है. उतना ही नुकसान लोगों को उठाना पड़ रहा है. एक मामूली सी गलती और अकाउंट खाली. जी हां टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से बढ़ रही है. उतनी ही तेजी के साथ साइबर ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं. साइबर ठग, अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के नाम पर ठगी की कोशिश कर रहे हैं. Cyber fraud in name of linking Aadhaar with PAN

Cyber fraud
साइबर ठगी
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:54 PM IST

साइबर ठगी से बचाव का उपाय

रायपुर: देश के साथ ही प्रदेश में भी साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों को ठगने के लिए साइबर फ्रॉड अलग-अलग तरीके इजाद कर रहे हैं. साइबर ठग अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के नाम पर ठगी की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल इन दिनों आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने का काम चल रहा है. इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग उठा रहे हैं. ऐसे में साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू से जानते हैं कि कैसे साइबर ठगी से बचा जाए.



ऐसे करते हैं ठगी: साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू बताते हैं कि "पैन और आधार को गवर्नमेंट ने लिंक करने के लिए एक समय तय किया है. इस हड़बड़ी का फायदा उठा रहे हैं फ्रॉड. पैन और आधार को लिंक करने के नाम से आपसे एसबीआई की तरफ से मैसेज आता है. अगर आपने इसको लिंक नहीं किया है, तो आपका अकाउंट डीएक्टिवेट किया जा रहा है. ऐसा फर्जी मैसेज एसबीआई के तरफ से आता है. जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वहां आपको किसी दूसरे वेबसाइट के क्लोन वेबसाइट पर लेकर जाता है. वहां से आपके साथ फ्रॉड होना शुरू हो जाता है."

फर्जी कॉल करके भी हो रही ठगी: एक्सपर्ट बताते हैं कि "दूसरे तरीके में आपके पास कॉल करके कहते हैं कि आपके पैन को आधार से लिंक किया जा रहा है. हम बैंक से बात कर रहे हैं. आपको एक ओटीपी दिया जाएगा. उस ओटीपी को बताने से आपका पैन और आधार एक साथ लिंक हो जाएगा. इस तरीके से जब हड़बड़ी में आप उनको ओटीपी बताते हैं, तो वह ओटीपी बैंक और आधार लिंक का नहीं होता. वह ओटीपी आपके बैंक खाते में किए जा रहे ट्रांजैक्शन का होता है. जिससे आपका खाता खाली किया जा सकता है."

यह भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ में 10 अप्रैल से शुरू होंगी पहली से आठवीं तक की परीक्षाएं

ठगी से बचने इन बातों का रखें ध्यान: साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू कहते हैं कि "इस तरीके के फ्रॉड से बचने के लिए आपको ध्यान देना है कि पेन और आधार लिंक करने के लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर चेक करें. यदि यह ऑलरेडी लिंक्ड है, तो आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. अगर यह लिंक नहीं हैस, तो इसको आप ऑनलाइन भी वहां से लिंक कर सकते हैं.

आधार को लेकर रहें सतर्क: आधार का बायोमेट्रिक, आप आधार के ऐप में जाकर के लॉक रख सकते हैं. आधार में आप ओटीपी अनेबल करके अपने मोबाइल से ही किसी को भी आधार की सर्विसेस दे सकते हैं. पेन में भी आपको यह ध्यान रखना है कि पेन आपका जो लिंकिंग है, वह इनकम टैक्स की वेबसाइट से चेक कर लें. इसके अलावा अगर आपको कोई ओटीपी मांगता है, तो उससे बचें. आपको कोई लिंक मिलता है, उस लिंक से बचें. एसबीआई या कोई भी आपको बैंक वाला मैसेज करके कोई भी डिटेल मांगेगा नहीं. ऐसा मैसेज मिलने पर आप अपने बैंक जाकर कंफर्म कर लें.

साइबर ठगी से बचाव का उपाय

रायपुर: देश के साथ ही प्रदेश में भी साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों को ठगने के लिए साइबर फ्रॉड अलग-अलग तरीके इजाद कर रहे हैं. साइबर ठग अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के नाम पर ठगी की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल इन दिनों आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने का काम चल रहा है. इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग उठा रहे हैं. ऐसे में साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू से जानते हैं कि कैसे साइबर ठगी से बचा जाए.



ऐसे करते हैं ठगी: साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू बताते हैं कि "पैन और आधार को गवर्नमेंट ने लिंक करने के लिए एक समय तय किया है. इस हड़बड़ी का फायदा उठा रहे हैं फ्रॉड. पैन और आधार को लिंक करने के नाम से आपसे एसबीआई की तरफ से मैसेज आता है. अगर आपने इसको लिंक नहीं किया है, तो आपका अकाउंट डीएक्टिवेट किया जा रहा है. ऐसा फर्जी मैसेज एसबीआई के तरफ से आता है. जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वहां आपको किसी दूसरे वेबसाइट के क्लोन वेबसाइट पर लेकर जाता है. वहां से आपके साथ फ्रॉड होना शुरू हो जाता है."

फर्जी कॉल करके भी हो रही ठगी: एक्सपर्ट बताते हैं कि "दूसरे तरीके में आपके पास कॉल करके कहते हैं कि आपके पैन को आधार से लिंक किया जा रहा है. हम बैंक से बात कर रहे हैं. आपको एक ओटीपी दिया जाएगा. उस ओटीपी को बताने से आपका पैन और आधार एक साथ लिंक हो जाएगा. इस तरीके से जब हड़बड़ी में आप उनको ओटीपी बताते हैं, तो वह ओटीपी बैंक और आधार लिंक का नहीं होता. वह ओटीपी आपके बैंक खाते में किए जा रहे ट्रांजैक्शन का होता है. जिससे आपका खाता खाली किया जा सकता है."

यह भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ में 10 अप्रैल से शुरू होंगी पहली से आठवीं तक की परीक्षाएं

ठगी से बचने इन बातों का रखें ध्यान: साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू कहते हैं कि "इस तरीके के फ्रॉड से बचने के लिए आपको ध्यान देना है कि पेन और आधार लिंक करने के लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर चेक करें. यदि यह ऑलरेडी लिंक्ड है, तो आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. अगर यह लिंक नहीं हैस, तो इसको आप ऑनलाइन भी वहां से लिंक कर सकते हैं.

आधार को लेकर रहें सतर्क: आधार का बायोमेट्रिक, आप आधार के ऐप में जाकर के लॉक रख सकते हैं. आधार में आप ओटीपी अनेबल करके अपने मोबाइल से ही किसी को भी आधार की सर्विसेस दे सकते हैं. पेन में भी आपको यह ध्यान रखना है कि पेन आपका जो लिंकिंग है, वह इनकम टैक्स की वेबसाइट से चेक कर लें. इसके अलावा अगर आपको कोई ओटीपी मांगता है, तो उससे बचें. आपको कोई लिंक मिलता है, उस लिंक से बचें. एसबीआई या कोई भी आपको बैंक वाला मैसेज करके कोई भी डिटेल मांगेगा नहीं. ऐसा मैसेज मिलने पर आप अपने बैंक जाकर कंफर्म कर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.