रायपुर: cyber crime in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में साइबर फ्रॉड से जुड़ी वारदात खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन यहां लगातार साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस बार साइबर के नटवरलाल ने रायपुर में एक फैशन डिजाइन की स्टूडेंट को चूना लगाया है. शातिर फ्रॉड ने स्टूडेंट को फोन किया. उसके बाद कहा कि मैं नौकरी डॉट कॉम से बोल रहा हूं. आपका रिज्यूम सिलेक्ट हो गया है. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए कुछ फीस जमा करना होगा. फिर फ्रॉड ने अलग अलग प्रक्रिया पूरी करनी है कहकर एक लाख रुपये ले लिए. उसके बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तब छात्रा ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. Fashion designing student cheated in Raipur
जानिए कैसे हुई ठगी: यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां जोरा की रहने वाली फैशन डिजाइनर छात्रा अंजली शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है. उऩ्होंने शिकायत में बताया कि "3 नवंबर को उसे किसी नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने उससे कहा कि मैं नौकरी डॉट कॉम से बोल रहा हूं. आपका रिज्यूम सिलेक्ट हो गया है. आपकी जॉब अर्मानी कंपनी में लग जाएगी. मैं कुछ समय में आज ही आपका इंटरव्यू करवाऊंगा.Fashion designing student cheated in Raipur ये कहने के बाद ठग ने कहा कि पहले तो आपको 2500 रुपए रजिस्ट्रेशन के देने होंगे. इसके बाद अलग अलग तरह की प्रक्रियाओँ के नाम पर भी पैसे लिए. इतना ही बल्कि खाता सुधरवाने के नाम पर भी ठग ने छात्रा से पैसे लिए हैं.Raipur crime news इस प्रकार कुल एक लाख रुपए लड़की से लिए. इसके बावजूद पूरा दिन गुजर गया. उसे इंटरव्यू के लिए फोन नहीं गया. इसके बाद पीड़िता अगले दिन भी उस नंबर पर संपर्क करती रही. लेकिन फोन करने वाले शख्स से बात नहीं हो सकी. जिसके बाद पीड़िता ने मामले में पुलिस से शिकायत की है. Cyber thugs
ये भी पढ़ें: इन राज्यों के बदमाश करते हैं एटीएम क्लोन से ठगी, एटीएम क्लोनिंग से ऐसे बचें
रायपुर पुलिस जांच में जुटी: इस मामले को लेकर सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि "छात्रा की शिकायत के बाद तेलीबांधा थाना में मामला पंजीबद्ध कर लिया है. छात्रा को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया है. साइबर क्राइम से संबंधित मामला है. इसकी जांच साइबर टीम करेगी". Cyber thugs cheat getting jobs in Raipur