रायपुर : देश और प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. ताकि, लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. वहीं कुछ निजी संस्थानों की ओर से शासन की ओर से जारी गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की जा रही है. राजधानी के आमानाका स्थित पेट्रोल पंप में कर्मचारियों की ओर से कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता दिखाते हुए सावधानी बरती जा रही है.
पेट्रोल पंप में कर्मचारी बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. लोगों को मास्क लगाने के फायदे बताए जा रहे हैं. साथ ही लोगों से बचाव के तरीके अपनाने की अपील की जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.
पढ़ें:-रायगढ़ : सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ हो रहा है सिटी बसों का संचालन
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शासन-प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क लगाने, हैंडवाश करने और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने की अपील कर रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण के प्राभाव को कम किया जा सके. कई लोग कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझ के भी नहीं समझ रहे हैं, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
पढ़ें:-SPECIAL: लॉकडाउन में भी नहीं लॉक हुआ जेल का कारोबार, कैदी भी हुए आत्मनिर्भर
बता दें कि, रायपुर के चंगोराभाठा में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. मरीज के मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रभाव 23 जिलो में फैल गया है. वहीं संक्रमितों की संख्या 1200 से ज्यादा हो चुका है, जिनमे से 971 एक्टिव केसेज हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है.