रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल की समस्याएं बनी हुई (Customer upset due to undeclared petrol diesel crisis in Chhattisgarh ) है. पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा कंपनी को एडवांस में पैसे जमा करने के बाद भी कंपनी पेट्रोल-डीजल सप्लाई नहीं कर पा रही है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के लगभग 750 पेट्रोल पंप हैं, जिसमें से 50 फीसद यानी कि 350 पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं.
पिछले माह से बनी हुई है समस्या: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता टिंकू मेमन ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन कंपनी के 60 से 70 फीसद पेट्रोल पंप आज ड्राइ पड़े हुए हैं. सात से आठ दिन से हमें सप्लाई नहीं हो रही है. पिछले एक माह से यह समस्या बनी हुई है. हम मांग करते है कि पेट्रोलियम मंत्री की समस्या का निराकरण करें. सभी पेट्रोल पंप संचालकों को भी बहुत नुकसान हो रहा है.
आम नागरिक हो रहे परेशान: ज्यादातर नागरिक अपने घरों के आसपास स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल और डीजल भरवाते हैं. पंप में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं होने के कारण आम नागरिक भी बेहद परेशान हो रहे हैं.
यह है वजह: 21 मई को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 9.55 रुपए और डीजल पर 7.20 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई है. इस फैसले के बाद लोगों की मांग पर डीलरों को कंपनी डीजल पर 14 रुपए और पेट्रोल पर 11 से 12 प्रति लीटर नुकसान की दुहाई दे रही है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड अपना घाटा कम करने के लिए राशनिंग शुरू कर दी है. वहीं एच पी सी एल के अधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया है कि पंप में वर्किंग आवर 8 घंटे ही रखें.
इंटरनेशनल मार्केट में दाम हुए महंगे: इस विषय में छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष अखिल भगत का कहना है कि "एचपी पेट्रोल पंप संचालकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. कंपनी के पंप संचालकों द्वारा 3 से 4 की एडवांस राशि देने के बाद भी कंपनी समय पर सप्लाई नहीं कर पा रही है. सप्लाई नहीं होने के कारण को बताते हुए धगत ने कहा की कंपनी का कहना है उन्हें डीजल पेट्रोल देने में दाम महंगा पड़ रहा है. क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम महंगे है. अधिक दाम पर खरीद कर पेट्रोल-डीजल देने से कम्पनी को नुकसान होता है". भगत ने बताया कि "एचपी के अलावा अन्य पेट्रोलियम कंपनी में ऐसी समस्या छत्तीसगढ़ में नहीं आई है. लेकिन अन्य राज्यों में सभी कंपनियों में इस तरह की समस्या देखी जा रही है. जो लोग एचपी के पेट्रोल पंप में जाकर पेट्रोल-डीजल भराया करते थे, उनका वर्क लोड अन्य पेट्रोल पंप पर भी बढा है. हमने मांग की है कि हमने जो एडवांस पेमेंट किया है... उसकी सप्लाई की जाए. हमसे कंपनी एडवांस में पैसा लेती है. हम कंपनी को आधा दिन पेमेंट लेट से देते है तो वह हमसे इन्टरेस्ट चार्ज कर लेती है जबकि कम्पनी हमें इंटरेस्ट नहीं देती. सप्लाई नहीं होने के कारण आम नागरिकों को भी काफी परेशानी हो रही है. वहीं, पेट्रोल पंप संचालकों की भी चिंता बढ़ी हुई".
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार
पेट्रोल पंप में काम करने वाले वर्कर भी में हो रहे परेशान: ईटीवी भारत ने रायपुर शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंप का जायजा लिया. जो पेट्रोल पंप से कुछ दिनों से ड्राई पड़े हुए हैं, वहां काम करने वाले वर्करों से बातचीत की. वर्करों ने बताया पब्लिक पेट्रोल भरवाने आ रही है लेकिन पेट्रोल नहीं होने की बात कहने पर वह हमें दो बात कह कर चली जाती है. यहा तक कि पेट्रोल पंप बंद करने के ताने भी मारती है. जब कंपनी से ही पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं होगी तो हम कैसे लोगो को पेट्रोल दे पाएंगे.
किसानों को होगी दिक्कत: हिंदुस्तान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कंपनी पेट्रोल-डीजल की सप्लाई डीलरों के मांग के अनुसार नहीं कर रही है. आए दिन पेट्रोल पंप ड्राइ हो रहा है. आने वाले दिनों में मानसून सीजन है. ऐसे में खेती किसानी के लिए ट्रैक्टर और अन्य गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके कारण किसानों को भी पेट्रोल और डीजल के लिए भटकना पड़ेगा. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति खराब है.
ग्राहक आकर देते हैं ताना: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के सीआरएम नितिन श्रीवास्तव का कहना है कि "छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से पेट्रोल पंप ड्राई होने की बात सही नहीं है. अगर 350 पेट्रोल पंप ड्राई हो जाएंगे तो लोग कहां से पेट्रोल खरीदेंगे. पेट्रोल पंप में जिस समय गाड़ी पहुंच गई थी और गाड़ी लेट से पहुंची उस दौरान 2 घंटे के लिए ड्राई की दिक्कत हो सकती है लेकिन पूरी तरह से पेट्रोल पंप ट्राई हो गए हैं ऐसा नहीं है". पेट्रोल पंप संचालकों को 8 घंटे काम संचालन करने के सवाल पर नितिन श्रीवास्तव ने कहा कि अगर पंप में प्रोडक्ट है तो आप उसे बेचिए लेकिन जब प्रोडक्ट नहीं है तो पंप बंद कर दीजिए. लोग आकर पंप में पूछते हैं और वापस जाते हैं तो उन्हें दिक्कत होती है. पेट्रोल पंप ड्राई होने को लेकर श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत से ऐसे पेट्रोल पंप संचालक हैं, जिनके पास फंड नहीं. जिसके कारण पेट्रोल पंप उनका ड्राइव हो सकता है और ऐसे लोगों के लिए हम कुछ नहीं कर सकते हैं. अगर उन्हें पेट्रोल पंप ड्राई होने से बचाना है तो उन्हें फंड की जरूरत है.
अघोषित पेट्रोल-डीजल संकट: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के पंप पर पेट्रोल और डीजल की सप्लाई नहीं होने के कारण, पेट्रोल पंप संचालकों के साथ-साथ ऑनलाइन को भी दिक्कत हो रही है. पेट्रोल की इस समस्या को देखते हुए जानकारों का कहना है कि यह अघोषित पेट्रोल और डीजल का संकट है. हालांकि जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य पेट्रोलियम कंपनियों में भी इस तरह की स्थितियां देखने को मिल सकती है.