रायपुर: आजादी के 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है. इस बीच शनिवार को रायपुर में सीआरपीएफ के जवानों ने बाइक पर सवार होकर तिरंगा रैली निकाली. यह तिरंगा यात्रा सीआरपीएफ के बाराडेरा कैंप से रायपुर के मरीन ड्राइव तक पहुंची. सीआरपीएफ के जवान और अधिकारियों की इस रैली में 65वीं बटालियन सीआरपीएफ के लगभग 1000 जवान और अधिकारी मौजूद थे, जो देश भक्ति के नारे लगाने के साथ ही देशभक्ति गीतों पर गुनगुनाते नजर आए.
सीआरपीएफ ने निकाली बाइक तिरंगा रैली: सीआरपीएफ के जवानों ने बाराडेरा कैम्प से चलकर लगभग 15 किलोमीटर राजधानी के मरीन ड्राइव तक ये रैली निकाली. सीआरपीएफ के 65वीं बटालियन के जवान और अधिकारियों ने बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को देश भक्ति का संदेश देते हुए तिरंगा झंडा का सम्मान और आदर करने का संदेश देते भी नजर आए. रैली निकालकर आम लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने की सीआरपीएफ ने कोशिश की.
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खौफ के बीच हर घर तिरंगा अभियान का लक्ष्य पूरा करेंगे सीआरपीएफ जवान
कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन: सीआरपीएफ की बटालियन आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. सुरक्षा बल के जवान दूर-दराज के इलाकों में दौरा करके स्थानीय आदिवासियों छात्रों और आम जनता की मदद से दूरदराज के इलाकों में पैदल रैली निकालने के साथ ही बाइक रैली निकालकर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने की सीख देने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को यह भी संदेश दिया जा रहा है कि राष्ट्रीय ध्वज के गौरव और ध्वज संहिता में बदलाव के बारे में भी जागरूक किया जाए.