ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: जवान के परिवार ने भी कहा- 'इंसाफ नहीं मिला तो बेटा बन जाएगा बदमाश' - CRPF jawan's land dispute

सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन के जवान प्रमोद कुमार का धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जवान ने धमकी दी है कि वो अपने भाइयों के लिए पान सिंह तोमर भी बन सकता है.

आरक्षक प्रमोद कुमार और उसका परिवार.
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 12:21 PM IST

हाथरस/ रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल में पदस्थ सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन के जवान प्रमोद कुमार का धमकी भरा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जवान में अपने पैतृक गांव में जमीन विवाद को लेकर मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है. जवान ने धमकी दी है कि वो अपने भाइयों के लिए पान सिंह तोमर भी बन सकता है. वीडियो सामने आने के बाद ETV भारत की टीम जवान के गांव पहुंची और पड़ताल की. जवान के परिवार का कहना है कि उनका बेटा जमीन के लिए बदमाश बन सकता है.

पैकेज.

ये है पूरा मामला-

  • मुरसान के गांव कटैला में 3 अक्टूबर को 11 बीघा जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमें लखपत सिंह के 30 साल के बेटे रूपेश के हाथ में गोली लगी थी. उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था.
  • जवान प्रमोद कुमार के पिता चार भाई थे, जिनमें एसडीएम कोर्ट के माध्यम से जमीन का बंटवारा हो गया था. लेकिन प्रमोद का परिवार इस बंटवारे को मानने को तैयार नहीं था.
  • आरोप है कि इसी बात को लेकर झगड़े में प्रमोद कुमार के भाइयों ने गोली मारकर रूपेश को घायल कर दिया था. रिपोर्ट में फौजी प्रमोद की परिवार के चित्र सिंह ,केशव, करुआ और गौरव को नामजद किया गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

जवान के घर पहुंची ETV भारत की टीम
फौजी प्रमोद कुमार के भाइयों के लिए पान सिंह तोमर बनने की का वीडियो जब वायरल हुआ, तो इसकी पड़ताल के लिए ETV भारत की टीम प्रमोद के घर पहुंची. प्रमोद की बहन और मां ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं तो जवान अपने भाइयों के लिए बदमाश भी बन सकता है.

पुलिस ने क्या कहा-

  • जब इस मामले में हाथरस जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया यह थाना मुरसान क्षेत्र के कटैला गांव का विवाद है, जो पूर्व से ही पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है.
  • अधिकारी ने बताया कि इनका पारिवारिक विवाद है, जो पहले से चला आ रहा है. इस संबंध में पुलिस पहले से कार्रवाई कर रही है.
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ समय पहले इनका विवाद काफी बढ़ गया था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी की थी.
  • पुलिस अफसर ने जानकारी दी कि इस संबंध में दोनों ही तरफ से अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है. बाकी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

हाथरस/ रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल में पदस्थ सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन के जवान प्रमोद कुमार का धमकी भरा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जवान में अपने पैतृक गांव में जमीन विवाद को लेकर मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है. जवान ने धमकी दी है कि वो अपने भाइयों के लिए पान सिंह तोमर भी बन सकता है. वीडियो सामने आने के बाद ETV भारत की टीम जवान के गांव पहुंची और पड़ताल की. जवान के परिवार का कहना है कि उनका बेटा जमीन के लिए बदमाश बन सकता है.

पैकेज.

ये है पूरा मामला-

  • मुरसान के गांव कटैला में 3 अक्टूबर को 11 बीघा जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमें लखपत सिंह के 30 साल के बेटे रूपेश के हाथ में गोली लगी थी. उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था.
  • जवान प्रमोद कुमार के पिता चार भाई थे, जिनमें एसडीएम कोर्ट के माध्यम से जमीन का बंटवारा हो गया था. लेकिन प्रमोद का परिवार इस बंटवारे को मानने को तैयार नहीं था.
  • आरोप है कि इसी बात को लेकर झगड़े में प्रमोद कुमार के भाइयों ने गोली मारकर रूपेश को घायल कर दिया था. रिपोर्ट में फौजी प्रमोद की परिवार के चित्र सिंह ,केशव, करुआ और गौरव को नामजद किया गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

जवान के घर पहुंची ETV भारत की टीम
फौजी प्रमोद कुमार के भाइयों के लिए पान सिंह तोमर बनने की का वीडियो जब वायरल हुआ, तो इसकी पड़ताल के लिए ETV भारत की टीम प्रमोद के घर पहुंची. प्रमोद की बहन और मां ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं तो जवान अपने भाइयों के लिए बदमाश भी बन सकता है.

पुलिस ने क्या कहा-

  • जब इस मामले में हाथरस जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया यह थाना मुरसान क्षेत्र के कटैला गांव का विवाद है, जो पूर्व से ही पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है.
  • अधिकारी ने बताया कि इनका पारिवारिक विवाद है, जो पहले से चला आ रहा है. इस संबंध में पुलिस पहले से कार्रवाई कर रही है.
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ समय पहले इनका विवाद काफी बढ़ गया था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी की थी.
  • पुलिस अफसर ने जानकारी दी कि इस संबंध में दोनों ही तरफ से अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है. बाकी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Intro:एंकर- छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले की दौरनापाल इलाके में सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन के जवान प्रमोद कुमार का धमकी भरा वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने घरेलू जमीनी विवाद को लेकर सीएम से कार्रवाई की मांग की है।साथ ही कहा है कि यदि वह देश की खातिर अपनी जान दे सकता है तो भाइयों के लिए वह पान सिंह तोमर भी बन सकता है। ईटीवी इस जवान के गांव में उसके घर जाकर पड़ताल की तो उसकी और मां और बहन का भी यही कहना है कि प्रमोद भाइयों की इस जमीन के टुकड़े के लिए बदमाश भी बन सकता है।


Body:वीओ- आपको बता दें कि मुरसान के गांव कटैला में 3 अक्टूबर को 11 बीघा जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें लखपत सिंह के 30 साल के बेटे रूपेश के हाथ में गोली लगी थी। उसे जिला अस्पताल लाया गया था।जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था। बतादें कि फौजी प्रमोद कुमार के पिता चार भाई थे। जिनमें एसडीएम कोर्ट के माध्यम से जमीन का बंटवारा हो गया था। लेकिन प्रमोद का परिवार इस बंटवारे को मानने को तैयार नहीं था। आरोप है कि इसी बात को लेकर झगड़े में प्रमोद कुमार की भाइयों ने गोली मारकर रूपेश को घायल कर दिया था। रिपोर्ट में फौजी प्रमोद की परिवार के चित्र सिंह ,केशव, करुआ और गौरव को नामजद किया गया था पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। फौजी प्रमोद कुमार के भाइयों के लिए पान सिंह तोमर बनने की का वीडियो जो वायरल हुआ तो इसकी पड़ताल के लिए ईटीवी की टीम प्रमोद के पैतृक गांव का टेलर मैं उसके घर पहुंची तो उसकी बहन किरण देवी और मां प्रेमवती दोनों ने बताया कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो प्रमोद भाइयों की खातिर बदमाश भी बन सकता हैl


जब इस मामले में हाथरस जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया यह थाना मुरसान क्षेत्र के कटैला गांव का विवाद है जो पूर्व से ही पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है इनका पारिवारिक चाचा भतीजे का आपसी कुरावन दी का मामला है जो पूर्व से चला आ रहा है इस संबंध में पुलिस ने 107/ 16 की कार्यवाही कर रखी है और इसी के परिपेक्ष में कुछ समय पहले इनका विवाद काफी बढ़ गया था जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर फायरिंग भी की थी इस संबंध में दोनों ही तरफ से अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है बाकी वैधानिक कार्यवाही इस मामले में की जा रही है जो कि पूर्व से ही 107 /16 के तहत पाबंद थे इसमें आगे भी 122 के तहत कार्यवाही की जाएगीl



बाइट- गुड्डी देवी -पीड़ित जवान की चाचीl ( जिससे विवाद हुआ)
बाइट- किरण देवी -पीड़ित जवान की बहनl
बाइट -प्रेमवती देवी -पीड़ित जवान की मांl
वाइट- सिद्धार्थ वर्मा -अपर पुलिस अधीक्षक हाथरसl


Conclusion:हाथरस- एक फौजी के 11 बीघा जमीन के लिए पान सिंह तोमर बनने की बात का समर्थन उसके परिवार के लोग भी कर रहे हैं। क्या फौजी प्रमोद कुमार वाकई में पान सिंह तोमर बनेगा यह देखने वाली बात होगी।
Last Updated : Oct 8, 2019, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.