रायपुर: 10 फरवरी को बीजापुर जिले के पामेड़ में हुई नक्सली मुठभेड़ में CRPF के 7 जवान घायल हो गए हैं, जिनका इलाज राजधानी रायपुर के दो निजी अस्पताल में जारी है. बुधवार को CRPF के डीजी आनंद प्रकाश माहेश्वरी रायपुर पहुंचे और नक्सल मुठभेड़ में घायल जवानों से मुलाकात की और हाल-चाल जाना.
शहर के नारायणा हॉस्पिटल में 5 घायल जवानों और बालाजी हॉस्पिटल में दो घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है. वहीं 7 जवानों में 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं.
मीडिया से बात करते हुए CRPF के डीजी माहेश्वरी ने कहा कि, 'CRPF एक बहादुर बल है और इन्हें वीरता विरासत में मिली है. यह हमारे योद्धा हैं. नक्सल हमारी व्यवसायिक चुनौती है, जिससे निपटने के लिए हम तैयार हैं और हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा.'